मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देवघर की सब्जी मंडी में गंदगी से परेशान लोग, सुन नहीं रहा प्रशासन

देवघर की सब्जी मंडी में गंदगी से परेशान लोग, सुन नहीं रहा प्रशासन

लोगों का सवाल है कि देवघर नगर निगम किस बात की टैक्स ले रहा है

जीतन कुमार
My रिपोर्ट
Published:
देवघर के सब्जी मंडी में गंदगी से परेशान हैं लोग
i
देवघर के सब्जी मंडी में गंदगी से परेशान हैं लोग
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देवघर की सब्जी मंडी 'मीना बाजार' के सब्जी विक्रेता लंबे समय से नगर निगम की अनदेखी से परेशान हैं. उन्हें लगता है कि अथॉरिटी उनसे टैक्स वसूल रही है लेकिन सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं दे पा रही है.

मंडी की सफाई और सीवर सिस्टम की मरम्मत के लिए विभाग ने सफाईकर्मियों को लगाया है. ये बाजार यहां का सबसे व्यस्त इलाका है लेकिन गंदगी बहुत ज्यादा है.

सब्जी मंडी सालाना रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा देती है लेकिन विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें इसके बदले में कुछ हासिल नहीं होता. मंडी में आने वाले लोग और मीना बाजार में दुकान लगाने वाले लोग दोनों ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं. मैं जब वहां पहुंचा तो देखा कि रास्तों में कचरा पड़ा है, पूरी सड़क मिट्टी से भरी हुई है.

कभी निगम के अध्यक्ष मीना बाजार आकर देखें तो उन्हें पता चलेगा कि लोगों को कितनी समस्या है और कितनी मुश्किल से सब्जी खरीदते हैं.
मोहम्मद महफूज, सब्जी विक्रेता

प्रशासन ने यहां कूड़ेदान की व्यवस्था की भी बात कही थी, लेकिन कई साल गुजर जाने के बाद भी व्यवस्था नहीं हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आज तक सड़क नहीं बनी है. न ही नाली, न ही बिजली है और न ही पानी की सुविधा है.ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं होता है, शौचालय में ब्लीचिंग पाउडर से सफाई हो रही है लेकिन मीना बाजार में नहीं.
संतोष कुमार शाह, सब्जी विक्रेता

मीना बाजार बीमारियों का घर बना हुआ है. सब तरफ गंदगी ही गंदगी है.

पूरी सब्जी मंडी गंदगी से भरी हुई है. अगर अंदर आते ही आप नाक पर रुमाल नहीं रखते हैं तो आप 100% बीमार हो जाएंगे. इतनी गंदगी है कि पजामा ऊपर करके ही बाजार में आना पड़ता है.
जयतिला कुमार, ग्राहक

प्रशासन कब लेगा सुध?

सब्जी विक्रेताओं ने कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत भी दर्ज की है लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया.

लिखकर भी दिया गया है कि सफाई कर्मचारियों को बढ़ाया जाए, यहां एक ही लाइट है, उसी से मीना बाजार का काम चल रहा है.
अनिल रावत, सब्जी विक्रेता

सीवेज लाइन के बिना सफाई के लिए कोई नियम नहीं बनाया गया है, न ही पानी की कोई सुविधा दी गई है. मीना बाजार के लोगों का कहना है देवघर नगर निगम किस बात का टैक्स ले रहा है?

मैं यही कहना चाहूंगा कि एक बार वो (नगर निगम अध्यक्ष) अपने आप आएं, खुद पूरी व्यवस्था को देखें और उसके बाद जो विचार करेंगे, जो निर्णय लेंगे, वो हमें मंजूर होगा. नगर निगम कहता है कि हम जो सफाई करते हैं वो अव्वल नंबर पर आते हैं, अव्वल नंबर के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं.
मोहम्मद महफूज, सब्जी विक्रेता

महफूज आगे कहते हैं कि सर्वे आता है लेकिन उसके अलावा उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता, गंदगी क्या है ये उनको (नगर निगम) पता ही नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT