advertisement
देवघर की सब्जी मंडी 'मीना बाजार' के सब्जी विक्रेता लंबे समय से नगर निगम की अनदेखी से परेशान हैं. उन्हें लगता है कि अथॉरिटी उनसे टैक्स वसूल रही है लेकिन सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं दे पा रही है.
मंडी की सफाई और सीवर सिस्टम की मरम्मत के लिए विभाग ने सफाईकर्मियों को लगाया है. ये बाजार यहां का सबसे व्यस्त इलाका है लेकिन गंदगी बहुत ज्यादा है.
सब्जी मंडी सालाना रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा देती है लेकिन विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें इसके बदले में कुछ हासिल नहीं होता. मंडी में आने वाले लोग और मीना बाजार में दुकान लगाने वाले लोग दोनों ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं. मैं जब वहां पहुंचा तो देखा कि रास्तों में कचरा पड़ा है, पूरी सड़क मिट्टी से भरी हुई है.
प्रशासन ने यहां कूड़ेदान की व्यवस्था की भी बात कही थी, लेकिन कई साल गुजर जाने के बाद भी व्यवस्था नहीं हुई है.
मीना बाजार बीमारियों का घर बना हुआ है. सब तरफ गंदगी ही गंदगी है.
सब्जी विक्रेताओं ने कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत भी दर्ज की है लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया.
सीवेज लाइन के बिना सफाई के लिए कोई नियम नहीं बनाया गया है, न ही पानी की कोई सुविधा दी गई है. मीना बाजार के लोगों का कहना है देवघर नगर निगम किस बात का टैक्स ले रहा है?
महफूज आगे कहते हैं कि सर्वे आता है लेकिन उसके अलावा उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता, गंदगी क्या है ये उनको (नगर निगम) पता ही नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined