advertisement
15 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने जा रहे कुंभ मेले के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भव्य आयोजन किया है. कुंभ के लिए शहर में कई जगहों को खूब सजाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो कुंभ मेले में 1.22 लाख शौचालय, 40,000 एलईडी लाइटें, 22 पॉन्टून पुल और 250 किलोमीटर की नई सड़कें बनाई गई हैं.
मेले को और भव्य बनाने के लिए एक 'टेंट सिटी' भी बनाई गई है, जहां श्रद्धालु ठहर सकते हैं. कुंभ मेले की तैयारी की कुछ तस्वीरें:
(लेखक आईपीएस अधिकारी हैं, जिनकी तैनाती कुंभ मेले के लिए प्रयागराज में हुई है. सभी फोटो माय रिपोर्ट सिटिजन जर्नलिस्ट के तहत भेजी गई है. द क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों/आरोपों की जांच करता है, लेकिन रिपोर्ट और लेख में व्यक्त किए गए विचार संबंधित सिटिजन जर्नलिस्ट के हैं. इससे क्विंट की सहमति जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jan 2019,08:34 PM IST