advertisement
असम बोर्ड की 10वीं परीक्षा के पेपल लीक (Assam Board Paper Leak) होने से छात्रों के बीच खलबली मच गई है. अब तक दो पेपर, सामान्य विज्ञान और आधुनिक भारतीय भाषा (असमिया) लीक हो चुके हैं. इन दोनों विषयों की परीक्षा अंतिम समय में रद्द कर दी गई थी और अब इसे फिर से शेड्यूल किया गया है.
ये परीक्षाएं हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. इतनी मेहनत से पढ़ने के बाद हमें पता चला कि हमारी परीक्षा रद्द कर दी गई है.
"हमें डर है कि हमारी अन्य परीक्षाओं के साथ भी ऐसा ही हो सकता है. हमने विश्वास खो दिया है और अब बोर्ड पर भरोसा नहीं कर सकते. क्या होगा अगर वे हमारी अगली परीक्षा से पहले भी कुछ इसी तरह की घोषणा करते हैं? तब हम क्या करेंगे?"
इरोंगमारा हाई स्कूल की छात्रा मल्ली माला को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद परीक्षा रद्द होने की सूचना दी गई.
आखिरी समय में कैंसिल होने से मची अफरा-तफरी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं परीक्षा केंद्र गई और वहीं मुझे पता चला कि पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है. अब, परीक्षा को कुछ और दिनों के लिए टाल दिया गया है, जो कि एक लंबा समय है. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है."
बोर्ड और शिक्षकों को यह समझने की जरूरत है कि हमने महीनों में कितनी मेहनत की है.
('माई रिपोर्ट' के लिए सिटिजन जर्नलिस्ट द क्विंट को सबमिट करते हैं. हालांकि द क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों/आरोपों की जांच करता है, रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त किए गए विचार सिटिजन जर्नलिस्ट के अपने हैं. द क्विंट न तो इसका समर्थन करता है और न ही इसके लिए जिम्मेदार है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined