advertisement
चीन (China) समेत दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं चीन में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से प्रसार लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. हालांकि अभी दुकानों और रेस्तरां आदि पर पाबंदियां नहीं हैं और किराने की खरीदारी, टहलने या खाना खाने जैसे जरूरत को पूरा करने के लिए बाहर जाने की अनुमति है. बता दें कि चीन में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से प्रसार के बीच चीन के झेंग्झौ में मेडिकल की पढ़ाई कर रही झारखंड की एक छात्रा ने ब्लॉग शेयर कर चीन के असल हालात के बारे में बताया है.
झारखंड की एंजल योआना चीन के झेंग्झौ यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. जो फिलहाल 28 अक्टूबर, 2022 से चीन में है. एंजल योआना ने कहा कि, 'मैं झारखंड के रांची की एक भारतीय मेडिकल छात्रा हूं जो चीन के झेंग्झौ में रह रही हूं.'
'मैं चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हूं. COVID मामलों की संख्या में उछाल यहां रहने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. अभी मेरे शहर में कोई पाबंदियां नहीं है, लेकिन मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. हमें किराने की खरीदारी, टहलने या खाना खाने जैसे जरूरत को पूरा करने के लिए बाहर जाने की अनुमति है. अब हमें कोई न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट (NAAT) नहीं करना होगा.'
हमारी यूनिवर्सिटी एक मोबाइल ऐप के जरिए हमारे स्वास्थ्य की जानकारी रखती है. हमें कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं, जो इसमें पूछे जाते हैं. जैसे कि क्या आपको सर्दी, जुकाम या कोई अन्य लक्षण है. फिलहाल हमारी ऑनलाइन परीक्षाएं चल रही हैं. लेकन हमें कहा गया है कि अगले सेमेस्टर से ऑफलाइन क्लासेज होंगी.
फिलहाल, हम यहां ठीक हैं और हम सतर्क रहते हैं और सभी कोविड COVID प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. उम्मीद है कि चीजें बेहतर होंगी. कोरोना की एक और लहर फिर से हमें अनुभव ना करना पड़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined