Home News India Pathaan से My Name Is Khan... Shah Rukh Khan की इन फिल्मों पर मचा खूब बवाल
Pathaan से My Name Is Khan... Shah Rukh Khan की इन फिल्मों पर मचा खूब बवाल
Pathan Controversy: फिल्म रईस के दौरान पाकिस्तानी कलाकार को लेकर काफी विवाद हुआ था.
priya Sharma
भारत
Published:
i
शाहरुख खान की नई फिल्म पठान पर मचा बवाल.
(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)
✕
advertisement
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म पठान (Pathan) के गाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है, कुछ लोगों को शाहरुख का लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. तो वहीं कुछ हिंदू संगठन पठान के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकनी पर विरोध कर रहे हैं और बायकॉट की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में दीपिका (Deepika) के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया तो वो मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं होने देंगे. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख के फिल्म विवादों में आया है. इससे पहले फिल्म रईस, जीरो, माई नेम इज खान आदि विवादों में आ चुका है.
पठानः शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग के एक सीन को लेकर बवाल मचा है. दरअसल, फिल्म में दीपिका ने केसरी रंग की बिकनी पहनी हुई है जिसका लगातार विरोध हो रहा है....
रईसः शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का भी विवादों से नाता रहा था. दरअसल, ये फिल्म गुजरात के गैंगेस्टर अब्दुल लतीफ' के जीवन पर बनी थी. वहीं फिल्म बनने से पहले लतीफ के बेटे ने पिता का नाम खराब करने का आरोप लगाते हुऐ 101 करोड़ की मानहानी का दावा भी ठोका था. इसके अलावा रईस फिल्म के दृश्य पर, शिया समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा कर कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके अलावा पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने का भी खूब विरोध हुआ था.
(फोटोः ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जीरोः इस फिल्म के एक पोस्टर में शाहरुख को शरीर पर नोटों का हार और गातरा (कृपाण) पहने देख सिख समुदाय भड़क गया था.दरअसल, सिख समुदाय के अनुसार इसे मजाकिया ढंग में दिखाया गया है.
(फोटोः ट्विटर)
माई नेम इज खानः फिल्म माई नेम इज खान रिलीज होने से पहले खूब बवाल मचा था. दरअसल, फिल्म रिलीज होने से पहले शाहरुख ने आईपीएल में कोलकाता की टीम खरीदी थी और वो इस बात से नाराज थे कि पाकिस्तानी खिलाड़ियो को लीग में क्यों खेलने दिया जा रहा. इस पर शिवसेना ने आपत्ति जताई थी और शाहरुख को माफी मांगने के लिए कहा. इतना ही नहीं शिवसेना ने इस फिल्म का मुंबई में प्रदर्शन न होने की धमकी भी दे दी थी.
(फोटोः ट्विटर)
डॉन 2ः फिल्म रिलीज होने से पहले निर्माताओं को ऑरिजिनल डॉन के बैनर ने लीगल नोटिस भेज दिया था और कहा था कि हमने सिर्फ डॉन की रीमेक के राइट दिए थे. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी नोटिस भेजा गया था कहा गया कि फिल्म का लीड कैरेक्टर सिगरेट-शराब बहुत पी रहा है,इससे लोगों में इन बुराइयों की तरफ बढ़ावा होगा. माग की गई कि फिल्म के सारे सीन हटाए जाएं या फिर उन्हें धुंधला किया जाएं. हालांकि फिल्म की शुरुआत में एक वैधानिक चेतावनी दी गई थी.