advertisement
वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास
वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी
कोरोनावायरस की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है, सड़के खाली हैं दुकानें बंद हैं. झारखंड के देवघर में बहुत कम लोग दिख रहे हैं.
लॉकडाउन के तीसरे दिन मास्क और सेनिटाइजर के साथ मैं बायपास रोड और टावर चौक एरिया पहुंचा. ये देखने की देवघर के लोग कर्फ्यू को लेकर कितने संजीदा हैं.
उसके बाद मैं टावर चौक गया, वहां भी बहुत कम लोग मौजूद थे, मेडिकल की दुकानें खुली थीं, लोग दुरी बनाये हुए अपनी सामान खरीद रहे थे. इस जगह पर पहली बार इतनी जगह है कि कोई खड़ा रह सकता है.
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined