ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनीपत का क्वॉरन्टीन वार्ड-न साबुन न सफाई,कैसे कोरोना से लड़ाई

हरियाणा के सोनीपत में Quarantine ward का हाल, न साबुन न सेनिटाइजर | Quint Hindi

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं फिनलैंड के रास्ते जर्मनी से आया हूं, 14 मार्च को शाम को 6 बजे मैं दिल्ली में लैंड किया. दिल्ली एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई, जिसके बाद मुझे घर भेज दिया गया और सेल्फ क्वॉरन्टीन होने की हिदयात दी गई, साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया ताकि अगर कुछ दिक्कत हो तो मदद मिल सके.

जब मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो मैंने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, लेकिन उसपर किसी ने जवाब नहीं दिया. मुझसे दूसरे दिन सुबह तक इंतजार करना पड़ा, स्टेट हेल्पलाइन नंबर भी बंद था, मैंने इसको लेकर ट्वीट भी किया.

मैं सोनीपत के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और वहां से मुझे BPS मेडिकल कॉलेज, खानपुर कालन में रेफर किया गया. जब मैं मेडिकल कॉलेज जा रहा था, तो मुझे बताया गया कि 18 मार्च को मुझे फिर 9:30 सुबह सिविल अस्पताल आना है.

जब मैं वह पहुंचा तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, फोटो और वीडियो से आप देख सकते हैं कि वहां खुले हुए ड्रेनेज हैं, गटर के पाइप हैं, जिसमे मच्छर हैं, छिपकली है, चूहे घूम रहे हैं और इस वजह से मैं वहां ज्यादा वक्त तक सो नहीं पाया.

18 मार्च तक मुझे साबुन तक नहीं मिला, न ही सेनिटाइजर था, उस वक्त मुझे सिर्फ एक कम्बल दिया गया, वो भी तब जब मैंने उनसे बार-बार कहा कि मुझे साबुन और कंबल चाहिए. बुधवार रात तक वहां पीने का पानी भी नहीं था, उस आइसोलेशन वार्ड में 3 बिस्तर थे,जो बहुत गंदे थे. अगर वहां कोई इन्फेक्टेड व्यक्ति है तो बाकियों को बीमार कर सकता था.

वहां के वाशरूम साफ नहीं थे मुझे दूसरों के साथ वो बाथरूम शेयर करना पड़ रहा था, जो बिलकुल भी सही नहीं है, 18 मार्च तक मुझे वहां रहना पड़ा जब तक मेरी रिपोर्ट नहीं आई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×