advertisement
वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई
अंबाला स्थित सिंह परिवार के तीन सदस्य जून में कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए. जब शुभम की मां अस्पताल में भर्ती थीं, तब पापा ने परिवार की देखभाल के लिए कदम बढ़ाया.
अंबाला के रहने वाले शुभम CA के अभ्यर्थी है, वो कोरोना से जुड़े अनुभव शेयर करते हुए बताते हैं कि उन्होंने और उनके पिता ने महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई किस तरह से लड़ी.
शुभम के पिता प्रमोद कुमार सिंह कहते हैं कि, ‘जैसे ही हमने सुना कि मेरी बीवी पॉजिटिव है तो धक्का लगा. लेकिन हम सभी ने अपना मन बना लिया था पहले ही और लक्ष्ण देख के लग भी रहा था, तो हम सबसे पहले उन्हें अस्पताल ले कर गए और उसी दिन हमने घर में काम करने वाले लोगों का आना बंद कर दिया. टेस्ट कराने का नतीजा ये हुआ कि मेरे बच्चों का भी पॉजिटिव आया.’
शुभम कहते हैं कि, 'इस दौरान हमें सिर्फ एक ही चीज ध्यान में थी कि हमें बस इतना करना है कि सावधानी बरतें, मजबूत रहें और वायरस से लड़ें'. कुछ वक्त बात ही शुभम और उनकी बहन टेस्ट में निगेटिव आ गए.
शुभम के पिता कहते हैं- 'हमें डर जरूर लगता कि कहीं ऐसा न हो जाए, कहीं वैसा न हो जाए, लेकिन एक बात जरूर है कि बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, इस बीमारी से लड़ाई की जरूरत है और वो साथ में ही रहकर जीती जा सकती है'
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined