advertisement
वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान
लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच नन्हे जर्नलिस्ट पहुंचे दिल्ली, 6 के चूड़ीवालान में, जहां उन्होंने इस जगह का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की.
इस इलाके के सबसे बड़े मुद्दे हैं- टूटी सड़कें और गंदगी, जिनसे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों की मांग है कि इस इलाके में सड़क, स्वास्थ्य और बेहतर साफ-सफाई होनी चाहिए.
प्रेम कुमार अकेले इंसान नहीं हैं, जो यहां की खराब सड़कों की बातें कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन यहां की स्थिति सुधारने के लिए कुछ कदम नहीं उठा रहा है.
दिल्ली-6 की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
यहीं के निवासी अहमद का कहना है कि चुनाव के समय राजनीतिक पार्टी आती हैं और दिल्ली-6 को जापान बनाने के वादे करके जाती हैं, लेकिन वो इसे 'स्वच्छ हिंदुस्तान' बनाने में भी कामयाब नहीं होतीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 May 2019,12:56 PM IST