advertisement
My रिपोर्ट: ऋषभ शर्मा
वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास
वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी
मेरा नाम ऋषभ शर्मा है, मैं दिल्ली के नांगलोई में रहता हूं
मैं जिस जगह रहता हूं, वहां सीवेज से लगातार पानी बहता रहता है और सड़कों पर आ जाता है. इसके कारण मच्छर बढ़ जाते हैं और बीमारियां फैलती हैं. नांगलोई के लोग ये समस्या करीब 2 सालों से झेल रहे हैं. हमारे एमएलए, एमपी या MCD कोई भी हमारी समस्या नहीं सुनता. मैंने कई एक्सीडेंट देखें हैं यहां. ये देख कर भी बुरा लगता है कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके कपड़े पूरे गंदे हो जाते हैं.
मैंने ट्वीट भी किया था. अरविंद केजरीवाल को टैग भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
हमारी दिक्कत ये है कि ये जगह दो सीटों की बाउंड्री के बीच है, इसकी वजह से कोई एमएलए इसका ख्याल नहीं करता. हमारी हालत के बारे में नहीं सोचता. दोनों एमएलए आम आदमी पार्टी के हैं. हाल ही में 15 औरतों ने SDM को जाकर इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ये नेता बस चुनाव के समय ही आते हैं.
कई याचिका दायर करने के बाद भी कोई भी हमारी मदद के लिए आगे नहीं आया. मैं सुखबीर सिंह दलाल से पूछना चाहता हूं- क्या हुआ तेरा वादा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 May 2019,08:19 PM IST