मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My रिपोर्ट:नांगलोई में सीवेज का पानी सड़कों पर,हमारी कोई नहीं सुनता

My रिपोर्ट:नांगलोई में सीवेज का पानी सड़कों पर,हमारी कोई नहीं सुनता

‘सीवेज के पानी में चलने कोमजबूर लोग, नहीं सुनती सरकार’

ऋषभ शर्मा
वीडियो
Updated:
सीवेज का पानी सड़कों पर है,कोई नेता हमारी बात नहीं सुनता
i
सीवेज का पानी सड़कों पर है,कोई नेता हमारी बात नहीं सुनता
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

My रिपोर्ट: ऋषभ शर्मा

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी

मेरा नाम ऋषभ शर्मा है, मैं दिल्ली के नांगलोई में रहता हूं

मैं जिस जगह रहता हूं, वहां सीवेज से लगातार पानी बहता रहता है और सड़कों पर आ जाता है. इसके कारण मच्छर बढ़ जाते हैं और बीमारियां फैलती हैं. नांगलोई के लोग ये समस्या करीब 2 सालों से झेल रहे हैं. हमारे एमएलए, एमपी या MCD कोई भी हमारी समस्या नहीं सुनता. मैंने कई एक्सीडेंट देखें हैं यहां. ये देख कर भी बुरा लगता है कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके कपड़े पूरे गंदे हो जाते हैं.

यहां की हालत बहुत खराब है, यहां सीवेज से निकलता पानी करीब एक फीट ऊपर तक भर जाता है, कोई भी अथॉरिटी हमारी बात नहीं सुनती.
इंद्रजीत, स्थानीय 

मैंने ट्वीट भी किया था. अरविंद केजरीवाल को टैग भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

हमने हमारे एमएलए और एमपी दोनों को इसके बारे में बताया है. वो कहते हैं कि वो जल्द ही इस समस्या को सुलझाएंगे लेकिन वो कुछ नहीं करते. बस झूठे वादे करते हैं
राय सिंह, स्थानीय
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमारी दिक्कत ये है कि ये जगह दो सीटों की बाउंड्री के बीच है, इसकी वजह से कोई एमएलए इसका ख्याल नहीं करता. हमारी हालत के बारे में नहीं सोचता. दोनों एमएलए आम आदमी पार्टी के हैं. हाल ही में 15 औरतों ने SDM को जाकर इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ये नेता बस चुनाव के समय ही आते हैं.

जब वोट का समय आता है वो कहते हैं कि हम ये काम 10 दिन में कर देंगे. लेकिन वो 10 साल में भी नहीं करेंगे. उनके 5 साल खत्म हो गए हैं और बस. वो और कोई काम नहीं करते.
राय सिंह, स्थानीय 

कई याचिका दायर करने के बाद भी कोई भी हमारी मदद के लिए आगे नहीं आया. मैं सुखबीर सिंह दलाल से पूछना चाहता हूं- क्या हुआ तेरा वादा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 May 2019,08:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT