advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर: वर्षा रानी
वीडियो एडिटर: दीप्ती रामदास
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच, राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने 15 फरवरी को एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से ऐसे छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए कहा, जिनका वहां रहना जरुरी नहीं है.
दूतावास की इस घोषणा ने यूक्रेन में रहने वाले हम भारतीय छात्रों को कई दुविधाओं में डाल दिया है, जैसे कि आसमान छूती फ्लाइट्स की कीमतें और यूक्रेन में बनी हुई अनिश्चित स्थिति.
यहां रहने वाले तमाम विदेशी डरे हुए हैं और अपने देश लौटना चाहते हैं. इजराइल और फिलीपींस जैसे देशों ने पहले ही अपने छात्रों को वापस आने के लिए कहा और उन्हें निकालने के लिए विमान भी भेजे.
यहां यूक्रेन में लोग किराने का सामान जमा कर रहे हैं. दूतावास की एडवाइजरी में कहा गया है कि जो छात्र यहां गैर-जरूरी काम के लिए हैं, वे भारत के लिए रवाना हो सकते हैं, लेकिन एडवाइजरी में कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है.
यह स्थिति है जिसमें हम फंस गए हैं और हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वो हमें निकाले. अगर वे ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो वे कम से कम फ्लाइट टिकटों की कीमतें कम कर दें. इसके अलावा, हम यह भी चाहते हैं कि हमारा देश एक ऐसा रास्ता निकाले जिससे हमारे भारत वापस जाने पर भी यहां की शिक्षा प्रभावित न हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined