advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
आजकल घर खरीदना मशक्कत का काम है, लेकिन घर होना भी अपने आप में एक परेशानी है और ये बात जेपी क्लासिक के निवासी अच्छी तरह से जानते हैं.
कई लोग कुछ साल पहले नोएडा के सेक्टर 129 जेपी क्लासिक में रहने के लिए आए. लोगों ने राहत की सांस ली कि अब खुद का घर है तो बाकी परेशानियों से छुटकारा मिल पाएगा, लेकिन वो गलत साबित हुए.
जेपी ने उन्हें अधूरे फ्लैट दे दिए. यहां ना पार्किंग की सुविधा ठीक से है और ना ये इलाका सुरक्षा के लिहाज से ठीक है.
लोगों की शिकायत है कि अगर बड़े प्रोजेक्ट्स होते हैं तो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए, जैसे लिफ्ट/एलीवेटर तो होनी चाहिए, लेकिन यहां तो वो भी नहीं है.
लेकिन लोगों का सवाल है कि “जब हम हर महीने जेपी को मेंटेनेंस का पैसा देते हैं तो आखिर हमारा पैसा कहां जा रहा है?”
लोग 3BHK, जो मुश्किल से 1,564 sq ft होगा और उसके हर महीने मेंटेनेंस के 3,821 रुपये दे रहे हैं. इसमें कॉमन एरिया मेंटेनेंस 2,768 रुपये, कॉमन एरिया इलेक्ट्रिसिटी के 553 रुपये, पानी के 500 रुपये हैं. बिजली के मीटर के भी पैसे देते हैं. लोगों को जानना है कि इन पैसों का क्या हो रहा है.
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Jul 2019,10:10 PM IST