advertisement
इस दिन, ठीक एक महीने पहले, काबुल (Kabul) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हुआ, जिससे अफगानिस्तान में लाखों लोग अपने भविष्य के बारे में अनिश्चित थे. दुनिया भर के विभिन्न देशों में शरण लेने के लिए हजारों नागरिक अफगानिस्तान से भाग गए.
मोहम्मद खान का परिवार तालिबान के शासन से बचकर भारत आने वाले कई अफगानों में से एक था.
सोशल मीडिया के माध्यम से हमें पता चला कि मोहम्मद खान कोलकाता में हैं, इसलिए हम उनसे और उनके परिवार से मिलने गए. हमने उनसे ये समझने की कोशिश की, कि अपनी मातृभूमि को छोड़ना कितना मुश्किल था, और अपने परिवार को तालिबान शासन से सफलतापूर्वक बाहर निकालने में उन्हें कितनी राहत मिली.
जब हम उनके घर पहुंचे तो खान और उनके परिवार ने विनम्रता से हमारा अभिवादन किया और फिर खान ने काबुल से हावड़ा तक अपनी कहानी सुनाना शुरू किया.
खान ने तुरंत मदद के लिए काबुल में भारतीय दूतावास में अपने दोस्त से संपर्क किया. उनके दोस्त ने एक वाहन की व्यवस्था की, जिससे वह दूतावास तक पहुंच सके. अगले ही दिन दूतावास ने उन्हें वीजा जारी किया और खान अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ भारत के लिए निकलने में सफल रहे.
बातचीत में अफगान शरणार्थी मोहम्मद खान काबुल हवाई अड्डे के दृश्यों का वर्णन करते हैं.
जब हम खान से बात कर रहे थे, तब हमें उनकी दो बेटियों, आठ साल की मलाली और नौ साल की पश्ताना के साथ खेलने का भी मौका मिला. स्पष्ट कारणों से उन दोनों को हिंदी या बंगाली बोलना नहीं आता था. दोनों काबुल के एक स्कूल में पढ़ रहे थे, लेकिन अब हावड़ा में खान ने उनके लिए स्थानीय भाषा सिखाने के लिए एक शिक्षक नियुक्त किया है.
उनके फोन पर तस्वीरों को स्क्रॉल करते हुए हमने कई तस्वीरें देखीं जिनमें काबुल के इस जीवन का वर्णन किया गया है. वो कपड़ा विक्रेता थे.
मोहम्मद खान ने अफगानिस्तान में खुशी के दिनों की याद साझा की
मोहम्मद खान को अपने घर की बहुत याद आती है. उनका कहना है कि वह अपने मुल्क को कभी नहीं भूल सकते.
मोहम्मद खान का कहना है कि तालिबान के सत्ता में आने से पहले उन्होंने काबुल में अच्छे दिन देखे हैं.
मोहम्मद खान काबुल में कपड़े की दुकान के मालिक थे.
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने से पहले काबुल में अपने दिनों को याद करते हुए, खान कहते हैं, "काबुल में बिताए गए दिन खूबसूरत थे. वहां मेरा घर था. कुछ ही दिनों में काबुल नरक में बदल गया. मुझे दुख होता है जब काबुल के मेरे दोस्त फोन करते हैं. काबुल अब बर्बाद हो गया है."
अपने कमरे में अफगानिस्तान के झंडे की ओर देखते हुए खान कहते हैं:
खान के माता-पिता, भाई और परिवार के विस्तारित सदस्य अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं और वह भारतीय अधिकारियों के माध्यम से उन्हें भी निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined