advertisement
घर से दूर और कथित परिस्थितियों में रह रहे जवानों के लिए घर से एक खत का आना कितना सुकून भरा होता है. इस खत में जवानों के लिए बहुत जरूरी घर का प्यार छुपा होता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्विंट अपने 'संदेश टू सोल्जर' कैंपेन को दोबारा शुरू कर रहा है. इसके जरिए हमारे देश के बहादुर जवानों के पराक्रम और शौर्य को सलाम करते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से हमारे दर्शकों, पाठकों ने बहादुर सैनिकों के नाम कई सारे पत्र भेजे हैं.
नेल्लोर, आंध्र प्रदेश के रहने वाले दीप्त पवन कल्याण ने सैनिकों को प्यारा संदेश लिखकर भेजा है. वो लिखते हैं- 'आपका सीमा पर हर एक कदम हमारे राष्ट्र को गढ़ता है. आपकी देश को सुरक्षित रखने की केंद्रित सोच हमारे हमारे सपनों का आधार है. सुरक्षित रहिए. जय हिंद'
मनिपुर के रहने वाले लोकेश्वर केईशाम सैनिकों को याद करते हुए लिखते हैं- ' मैं आपके सक्रिय होने की वजह से बेफिक्र होकर सोता हूं. मैं अपने परिवार के साथ इसलिए सुरक्षित महसूस करता हूं क्यों कि आप पहरा दे रहे होते हैं. आप अपने जीवन की खुशी का त्याग करते हैं ताकि हम खुश रह सकें.
कन्नूर, केरल के रहने वाले एमपी राहिल अब्दुल्ला सैनिको को अपना संदेश लिखते हैं कि- 'मुझे नहीं पता कि मैं आपके प्रति सम्मान को कैसे बयां करूं. मैं जानता हूं कि मेरा जीवन आपकी वजह से सुरक्षित है.'
किशनगंज, बिहार के रहने वाले शदमान शाहादई ने सैनिकों के नाम अपना संदेश लिखा है- भारतीय सेना के जवान हमारी शान और अभिमान हैं. आप हमारा परिवार हैं. आपका शौर्य सबसे ऊपर है. आपकी सेवा, समर्पण के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined