ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

देश के जवानों को कीजिए सलाम, भेजिए अपना ‘संदेश टू सोल्जर’

क्विंट आपसे अपना संदेश टू सोल्जर लिखने या रिकॉर्ड करने के लिए कह रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

घर से दूर और कथित परिस्थितियों में रह रहे जवानों के लिए घर से एक खत का आना कितना सुकून भरा होता है. इस खत में जवानों के लिए बहुत जरूरी घर का प्यार छुपा होता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्विंट अपने 'संदेश टू सोल्जर' कैंपेन को दोबारा शुरू कर रहा है. इसके जरिए हमारे देश के बहादुर जवानों के पराक्रम और शौर्य को सलाम करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के परिवारों से संपर्क किया और उनके बीच हुई बातचीत और आखिरी मेसेज के बारे में जाना. खत, वीडियो और WhatsApp मेसेज वो यादें हैं, जिनके जरिए हम अपने बहादुर सैनिकों को हमेशा जिंदा रखेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम इन जवानों के पराक्रम को सलाम करना चाहते हैं और देश के प्रति इनकी वफादारी और समर्पण को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.

ये समय है कुछ वापस देने का. आप शायद इन जवानों को पहचानते नहीं होंगे, लेकिन आप इन्हें बता सकते हैं कि आप इनकी कितनी इज्जत करते हैं और उनके बारे में क्या सोचते हैं.

क्विंट आपसे अपना संदेश टू सोल्जर लिखने या रिकॉर्ड करने के लिए कह रहा है. इस तरह आप उन जवानों से कनेक्ट हो पाएंगे जिन्हें आपने देखा तक नहीं है. आप उन्हें बता पाएंगे कि वो कितनी अहमियत रखते हैं.

तो अपना फोन उठाइए, खत लिखिए या मेसेज रिकॉर्ड कीजिए और हमें myreport@thequint.com पर ईमेल कीजिए या 9999008335 पर WhatsApp कीजिए.

जय हिंद!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×