Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर: थाने में नाबालिग की मौत के बाद हंगामा,दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड

लखीमपुर: थाने में नाबालिग की मौत के बाद हंगामा,दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड

लखीमपुर: पुलिस हिरासत में रविवार 23 जनवरी को 17 साल के लड़के की मौत के बाद मचा बवाल.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लखीम पुर खीरी:&nbsp; पुलिस हिरासत में  किशोर की मौत, 3 पुलिसकर्मी निलंबित&nbsp;</p></div>
i

लखीम पुर खीरी:  पुलिस हिरासत में किशोर की मौत, 3 पुलिसकर्मी निलंबित 

क्विंट हिंदी 

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी जिले में एक 17 साल के लड़के की पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद 13 जनवरी को मौत हो गई. परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से लड़के की जान गई है. इस मामले में अब तक तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है.

मामला लखीमपुर खीरी का है, जहां एक 17 साल के लड़के को फोन चोरी के आरोप में पुलिस पूछताछ के लिए ले गई, पूछताछ के दौरान कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई. उसके बाद हालत बिगड़ने पर आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि मृतक राहुल सम्पूर्णानगर के इंदिरा गांव का रहने वाला था. राहुल के खिलाफ उसके चाचा द्वारा 17 जनवरी को मोबाइल चोरी की शिकायत पर पुलिस ने 19 जनवरी को आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

परिवारवालों का आरोप है कि राहुल को फोन चोरी के शक में पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसे बहुत बेरहमी से पीटा, जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में पुलिस ने राहुल की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं पुलिस का कहना है कि राहुल की मां ने रविवार की सुबह शिकायत दर्ज की थी कि राहुल के चाचा ने 20 जनवरी की रात 10 बजे लड़के को पीटा उसके बाद लड़के को रात 11:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि रविवार को लड़के की मौत के बाद परिवार ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी.

इस बीच लड़के के परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर शव को चौराहे पर रख पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2022,12:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT