advertisement
गैंगस्टर अबू सलेम भले ही जेल की सजा काट रहा हो, लेकिन उसे भी शादी के लड्डू चखकर घर बसाने का मन हो रहा है. अबू सलेम ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए जेल प्रशासन को 45 दिन के परोल के लिए अर्जी दी है. हालांकि नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने उसकी परोल की अर्जी ठुकरा दी है, जिससे उसका शादी के लिए जेल से बाहर आना अब मुमकिन नहीं होगा.
1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामलों में दोषी करार दिए गए गैंगस्टर अबू सलेम का 27 साल की कौसर बहार से निकाह 5 मई को होना तय हुआ था. कौसर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा में रहती है. निकाह के बाद रिसेप्शन पार्टी भी देना तय हुआ था.
अबू सलेम की अर्जी की एक कॉपी मुंब्रा पुलिस स्टेशन में वेरिफिकेशन के लिए भेजी गई है. पुलिस ने डॉन की होने वाली पत्नी कौसर बहार और उसके परिजनों से पूछताछ की है. कौसर के बयान में इस बात की पुष्टि हुई है कि 5 मई को अबू सलेम परोल पर बाहर आकर उससे निकाह करना चाहता है. हालांकि नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने सलेम की परोल अर्जी को नामंजूर कर दिया है.
डॉन अबु सलेम की इस लव स्टोरी की शुरुआत साल 2014 में तब सामने आई थी जब फर्जी पासपोर्ट मामले की पेशी के दौरान लखनऊ ले जाते समय ट्रेन में फोन पर ही उसकी निकाहनामा पढ़ाकर शादी हुई थी. टाडा कोर्ट ने इस मामले के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए थे. जांच में पुलिस ने कहा था कि क्राइम ब्रांच को अबु सलेम और कौसर बहार के शादी के सबूत नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें - अबू सलेम की जमीन पर अवैध कब्जे का केस, पुलिस ने कहा- मामला फर्जी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)