advertisement
खामा प्रेस ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में जानकारी दी कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के अधिकारियों ने कहा है कि वे अफगानिस्तान में अर्थव्यवस्था की बहाली पर विचार कर रहे हैं, जिसके लिए वो 8 अरब डॉलर का पैकेज आवंटित करे.
यह कहते हुए कि अफगान लोगों को सम्मान और आशा की आवश्यकता है, अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप विशेष प्रतिनिधि रमीज अलकबरोव ने कहा कि वे अफगानिस्तान में एक वैकल्पिक सरकार की ओर मुड़ना नहीं चाहते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उनका समर्थन करना महत्वपूर्ण है ताकि पिछले दो दशकों के लाभ अफगानिस्तान में संरक्षित रहें.
यह कदम संयुक्त राष्ट्र के उस अनुमान के बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान की आधी से अधिक आबादी भूख से मर रही है, क्योंकि विदेशी सहायता ठप है और लोग भारी बेरोजगारी से पीड़ित हैं.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)