advertisement
ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत भारत द्वारा व्यवस्थित एक विशेष फ्लाइट काबुल से नई दिल्ली पहुंच गई है. इसकी मदद से 10 भारतीयों और 94 अफगानों को लाया है जिनमें अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे हिंदू-सिख अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य भी शामिल हैं. निकाले गए लोगों में 3 नवजात सहित 9 बच्चे हैं. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके दी है.
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार काबुल से फोन पर बात करते हुए, करता परवान सेंट्रल गुरुद्वारा के गुरनाम सिंह ने बताया है कि 110 अफगान सिखों और हिंदुओं का एक जत्था सुबह हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ.
अफगानिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरुप और काबुल के प्राचीन असामाई मंदिर से रामायण, महाभारत और भगवद गीता सहित हिंदू धार्मिक ग्रंथों को भी इस जत्थे के साथ भारत लाया गया है.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से, अफगानी सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों को बैचों में भारत लाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)