advertisement
एयर इंडिया की विनिवेश (Air India Disinvestment) प्रक्रिया गुरुवार, 27 जनवरी को पूरी होने की उम्मीद है. हैंडओवर से पहले टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी संभावना है.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया
गुरुवार को विनिवेश पूरा होने पर एयरलाइन को लगभग 69 साल बाद अपने पुराने मालिकों को वापस सौंप दिया जाएगा. गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि हैंडओवर प्रक्रिया में देरी हो सकती है, इसे शुक्रवार तक बढ़ा दिया गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे एयर इंडिया के कर्मचारियों को एक ईमेल मिला किहैंडओवर पर रोक लगा दी गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों AI864 (मुंबई-दिल्ली), AI687 (मुंबई-दिल्ली), AI945 (मुंबई-अबू धाबी) और AI639 (मुंबई-बेंगलुरु) के लिए ये बदलाव किया गया है. अधिकारियों का हवाला देते हुए पीटीआई ने बताया कि नई भोजन सेवा का विस्तार चरणबद्ध तरीके से बाकी उड़ानों में भी किया जाएगा.
हालांकि, कर्ज में डूबी एयरलाइन के लंबित अप्रुवल और बकाया पैसों की प्रकिया के चलते हैंडओवर में एक महीने की देरी हुई.
इसमें कहा गया कि, "20 जनवरी तक की क्लोजिंग बैलेंस शीट आज 24 जनवरी को उपलब्ध कराई जानी है ताकि टाटा द्वारा इसकी समीक्षा की जा सके और बुधवार को कोई भी बदलाव किया जा सके."
बिजनेस टाइकून जेआरडी टाटा ने एयरलाइन की स्थापना की थी और 1932 में पहली उड़ान का संचालन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)