Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'INDIA' गठबंधन में दरार? SP प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज

'INDIA' गठबंधन में दरार? SP प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज

अखिलेश यादव ने कहा,अगर उन्हें पता होता कि इंडिया गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो वह कांग्रेस से बात ही नहीं करते.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>'INDIA' गठबंधन में दरार,सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज</p></div>
i

'INDIA' गठबंधन में दरार,सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज

(फाइल फोटो)

advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया विपक्षी दलों का इंडिया (INDIA) गठबंधन में क्या दरार आने लगी है? समाजवादी प्रमुख मुखिया अखिलेश यादव मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज बताया है.

अखिलेश ने कांग्रेस को क्यों बताया धोखेबाज ?

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार, 19 अक्टूबर को कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस अपने चिरकुट नेताओं से सपा के लिए बयानबाजी न करवाए. अखिलेश ने कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए कहा कि अगर उन्हें पता होता इंडिया गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो वह कांग्रेस से बात ही नहीं करते. अगर वे (कांग्रेस) कहते हैं कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है तो हम स्वीकार करते हैं. शायद हमें ही कन्फ्यूजन रहा होगा.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के मध्य प्रदेश में सपा की कोई हैसियत नहीं है संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी हैसियत क्या है. इंडिया गठबंधन के बारे में वे कितना जानते हैं, क्या वह बैठकों में थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश की कांग्रेस से अपील छोटे नेताओं से बयानबाजी न कराएं.

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से अपील है कि वह छोटे नेताओं से इस तरह की बयानबाजी न कराएं. इंडिया गठबंधन की मीटिंग में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रात-रात भर वार्ता की. मध्यप्रदेश में कहां, किस सीट पर सपा जीती, कहां नंबर दो पर रही, यह आंकड़ा लेकर भरोसा दिया कि छह सीटों पर विचार करेंगे. फिर, सपा को एक भी सीट नहीं दी, इसलिए हमने वहां अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.

उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कहा कि अगर यह सिर्फ लोकसभा में है, तो इस पर विचार किया जाएगा. कांग्रेस जैसा व्यवहार SP के साथ करेगी, उनके साथ वैसा ही किया जाएगा. आजम खान को लेकर सवाल पर कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. वह चुप होकर अन्याय सहन कर रहे हैं. बीजेपी सरकार जान बूझकर परेशान कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT