Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"ट्रेन लेट,नाश्ता नहीं मिला", HC जज ने मांगा था जवाब,CJI ने पढ़ाया प्रोटोकॉल पाठ

"ट्रेन लेट,नाश्ता नहीं मिला", HC जज ने मांगा था जवाब,CJI ने पढ़ाया प्रोटोकॉल पाठ

CJI चंद्रचूड़ ने लिखा, 'प्रोटोकॉल जजों का विशेषाधिकार नहीं, प्रोटोकॉल ऐसा होना चाहिए जिससे आम आदमी को परेशानी न हो.'

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Justice DY Chandrachud </p></div>
i

Justice DY Chandrachud

(फोटो- मोहम्मद साकिब/क्विंट हिंदी)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने सभी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे अपने पत्र में एक घटना पर आपत्ति जताते हुए सभी को नसीहत दी है कि प्रोटोकॉल जजों का विशेषाधिकार नहीं है.

ऐसा इसलिए क्योंकि हाल में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के चीफ जस्टिस ट्रेन से सफर कर रहे थे, इस दौरान उन्हें कई असुविधाएं हुईं जिसके बाद उन्होंने रेलवे को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है. बस इसी बात पर सीजेआई ने आपत्ति जताई है.

क्या है पूरा मामला?

8 जुलाई को इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश गौतम चौधरी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से प्रयागराज पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से फर्स्ट एसी में सफर कर रहे थे. ट्रेन पहले ही तीन घंटा देरी से चल रही थी और जस्टिस चौधरी को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा.

इन असुविधाओं को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) की ओर से 14 जुलाई को उत्तर-मध्य रेलवे को पत्र लिख कर असुविधा को लेकर स्पष्टिकरण मांगा है.

इसमें आरोप लगाया गया कि, "ट्रेन तीन घंटे से अधिक की देरी चल रही थी. टीटीई को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोच में कोई भी जीआरपी कर्मी नहीं मिला, जो उनकी जरूरतें पूरी कर सके. इसके अलावा, बार-बार कॉल करने के बावजूद जलपान उपलब्‍ध कराने के लिए कोई पेंट्री कार कर्मचारी उनके आधिपत्य में उपस्थित नहीं हुआ. इसके अलावा, जब पेंट्री कार प्रबंधक राज त्रिपाठी को फोन किया गया, तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया."

इसी से नाराज जस्टिस चौधरी ने पत्र लिखकर अपनी नारजगी जताई, पत्र में कहा गया कि न्यायाधीश ने इच्छा जताई कि "रेलवे के दोषी अधिकारियों, जीआरपी कार्मिक और पेंट्री कार प्रबंधक से उनके आचरण और कर्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण उनके आधिपत्य को हुई असुविधा के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है."

इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से लिखा गया पत्र

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीजेआई की आपत्ति और नसीहत

इस घटना के बाद सीजेआई ने सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर नसीहत दी है. उन्होंने लिखा कि प्रोटोकॉल जजों का विशेषाधिकार नहीं है. प्रोटोकॉल ऐसा होना चाहिए जिससे आम आदमी को परेशानी न हो. जजों को दी गईं प्रोटोकॉल सुविधाओं का उपयोग उन्हें अपने विशेषाधिकार के लिए नहीं करना चाहिए. ये उन्हें समाज से अलग करता है.

सीजेआई ने लिखा, रेलवे को दिया पत्र हाई कोर्ट के एक जज की इच्छा से भेजा गया है, जो अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. आगे उन्होंने लिखा कि, हाई कोर्ट के जज के पास रेलवे कर्मियों पर अनुशासनात्मक क्षेत्राधिकार नहीं है. इसलिए हाईकोर्ट का कोई अधिकारी रेलवे कर्मियों से स्पष्टीकरण नहीं मांग सकता.

उन्होंने लिखा कि, न्यायिक अधिकार का विवेकपूर्ण प्रयोग, बेंच के अंदर और बाहर दोनों जगह, न्यायपालिका की विश्वसनीयता और वैधता, समाज के विश्वास को बनाए रखता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT