Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"लोगों ने पागल कहा-गर्लफ्रेंड का साथ मिला", वायरल गाने से बदली अमरजीत की जिंदगी

"लोगों ने पागल कहा-गर्लफ्रेंड का साथ मिला", वायरल गाने से बदली अमरजीत की जिंदगी

Amarjeet Jaikar Interview: "स्टेज पर जीना, स्टेज पर मरना", क्विंट हिंदी से बातचीत में बोले अमरजीत जयकर.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amarjeet Jaikar, सोनू सूद&nbsp;</p></div>
i

Amarjeet Jaikar, सोनू सूद 

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) पर कब, किसकी किस्मत चमक जाए, ये कोई नहीं जानता. बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में रहने वाले अमरजीत जयकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उनके गाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, अब उन्हें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुंबई बुलाया है. अमरजीत, सोनू सूद की अगली फिल्म फतेह के लिए गाना गाएंगे. क्विंट हिंदी ने समस्तीपुर जाकर अमरजीत और उनके परिवार से बातचीत की और उनकी कहानी जानी.

अमरजीत की मां बताती हैं कि जब वो गाते थे तो गांव वाले उन्हें पागल बताते थे. गांव वालों के ताने सुनकर मां भी उन्हें डांट लगाती थीं. लेकिन पीछे के कमरे में, लोगों की नजरों से दूर अमरजीत ने अपनी संगीत साधना जारी रखी.

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर सिंगर अमरजीत जयकर से बात करके उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने के लिए बुलाया है. अमरजीत जयकर 27 और 28 फरवरी को मुंबई में रहेंगे. इस बात की पुष्टि करते हुए अमरजीत जयकर ने कहा कि फाइनली सोनू सूद सर से बात हो गई है और उसे उनकी फिल्म फतेह में गाने का ऑफर मिला है.

अमरजीत जयकर वैसे समस्तीपुर जिले पटोरी अनुमंडल के भहुआ गांव के रहने वाले हैं. गांव की गलियों से निकलकर वो सपनों की नगरी मुंबई में उड़ान उड़ने को तैयार हैं.

अमरजीत का कहना है कि एक उनकी गर्लफ्रेंड ने उनका साथ दिया. गर्लफ्रेंड ने उन्हें एक गिटार भी गिफ्ट किया था. अमरजीत ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि वो स्टेज पर ही जीना चाहते हैं, स्टेज पर मरना.

अमरजीत एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता की एक सैलून की दुकान है. उन्हें भी गाने का बहुत शौक था.

अमरजीत की दादी कहती हैं उसने अच्छा काम किया है, इसलिए अच्छे लोग आ रहे हैं. अच्छा लग रहा है. कुछ लोग उसे सिखा भी रहे हैं, जो कमी है उसे बता भी रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT