Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amit Shah का दावा- आर्टिकल 370 हटने से जम्मू-कश्मीर के अंदर आतंक में 34% की कमी

Amit Shah का दावा- आर्टिकल 370 हटने से जम्मू-कश्मीर के अंदर आतंक में 34% की कमी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के सूरजकुंड में 2 दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन किया

आईएएनएस
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>गृहमंत्री अमित शाह</p></div>
i

गृहमंत्री अमित शाह

(फाइल फोटो)

advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने  हरियाणा के सूरजकुंड में 2 दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन किया. इसमें राज्यों के गृह मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद आतंकवादी गतिविधियों में 34 प्रतिशत तक की सुरक्षा बलों की मृत्यु में 64 प्रतिशत की कमी और नागरिकों के मौतों में 90 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं उन्होंने बताया कि 2024 तक हर राज्य में एनआईए शाखाएं स्थापित करने का केंद्र सरकार ने फैसला किया है. उन्होंने ये भी कहा कि 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में 57,000 करोड़ रुपये का निवेश भी आया है.

केंद्र सरकार ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की शाखाओं को जल्द भारत के हर राज्य में स्थापित करने का फैसला किया है
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

2024 तक NIA को हर राज्य में स्थापित करने का लक्ष्य: शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को अलौकिक अधिकार दिए गए हैं. हमने 2024 तक हर राज्य में एनआईए शाखाएं स्थापित करने का फैसला किया है. वहीं उन्होंने कहा सीमा पार अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटना राज्यों और केंद्र की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि CrPC और IPC में सुधार के संबंध में विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए हैं. मैं इसे विस्तार से देख रहा हूं. हम बहुत जल्द संसद में नए सीआरपीसी, आईपीसी ड्राफ्ट लेकर आएंगे.

अमित शाह ने बताया कि गैर सरकारी संगठनों द्वारा इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम में संशोधन किया गया है. वहीं सरकार ने ऐसे गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो भारत के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे थे.

अमित शाह ने भी कहा कि यह चिंतन शिविर साइबर अपराधों, नशीले पदार्थों, सीमा पार आतंकवाद, देशद्रोह और अन्य से निपटने के लिए एक संयुक्त योजना बनाने में मदद करेगा. गौरतलब है कि गृहमंत्रियों के इस सम्मेलन में सभी राज्यों के गृहमंत्री, संघ शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और प्रशासक शमिल हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT