सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोयंबटूर कार धमाके मामले की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश की थी। इसे गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। एनआईए अब नए सिरे केस दर्ज कर आतंकी एंगिल से जांच करेगी।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी धमाके में मरने वाले मुबीन के करीबी हैं। तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के खिलाफ कड़े आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं भी लगाईं हैं।
सूत्रों के मुताबिक धमाके में मारे गए मुबीन से 2019 में एनआईए पूछताछ कर चुकी थी। मुबीन पर श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए ब्लास्ट के मास्टरमाइंड मोहम्मद अजहरुद्दीन के करीबी होने का शक था, लेकिन मुकदमा चलाने योग्य सबूतों के अभाव में उस वक्त उसे छोड़ दिया गया था। जांच में ये भी पता चला कि मुबीन अपने साथियों के साथ कई जगह धमाकों की प्लानिंग कर रहा था।
--आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)