ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोयंबटूर कार विस्फोट की NIA जांच को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी

कोयंबटूर कार विस्फोट की एनआईए जांच को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा की गई एनआईए जांच की मांग को मंजूरी दे दी है। कोयंबटूर के उक्कदम इलाके में एक मंदिर के सामने रविवार को कार में धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोयंबटूर कार धमाके मामले की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश की थी। इसे गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। एनआईए अब नए सिरे केस दर्ज कर आतंकी एंगिल से जांच करेगी।

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी धमाके में मरने वाले मुबीन के करीबी हैं। तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के खिलाफ कड़े आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं भी लगाईं हैं।

सूत्रों के मुताबिक धमाके में मारे गए मुबीन से 2019 में एनआईए पूछताछ कर चुकी थी। मुबीन पर श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए ब्लास्ट के मास्टरमाइंड मोहम्मद अजहरुद्दीन के करीबी होने का शक था, लेकिन मुकदमा चलाने योग्य सबूतों के अभाव में उस वक्त उसे छोड़ दिया गया था। जांच में ये भी पता चला कि मुबीन अपने साथियों के साथ कई जगह धमाकों की प्लानिंग कर रहा था।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×