advertisement
अमृतसर (Amritsar Blast) में कम तीव्रता वाले विस्फोट की अब तक तीन बार सूचना मिली थी. 10 मई की देर रात एक बार फिर स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास विस्फोट की सूचना मिली. इस पर पंजाब पुलिस (Punjab) ने कहा कि, गुरुवार, 11 मई की तड़के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास श्री गुरु राम दास निवास के पास हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट के लिए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो इस साजिश के पीछे हैं.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ट्विटर पर कहा कि घटना में शामिल पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ मामला सुलझा लिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, "अमृतसर में कम तीव्रता वाले विस्फोट का मामला सुलझ गया, पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है." आगे की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी.
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने पहले कहा, "लगभग 12.15-12.30 बजे एक तेज आवाज सुनी गई. संभावना है कि यह एक और धमाका हो सकता है. इसकी पुष्टि की जा रही है और इसकी पुष्टि होनी बाकी है. हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं. लेकिन अंधेरा होने के कारण हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."
कम तीव्रता वाले विस्फोटों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एचएस धामी ने कहा कि, "यह पंजाब सरकार की नाकामी है. हम अब अपनी खुद की टास्क फोर्स को मजबूत करेंगे. हम पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने का आग्रह करते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)