advertisement
असम (Assam) में रविवार, 10 जुलाई को नुक्कड़ नाटक के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ये व्यक्ति नुक्कड़ नाटक के समय भगवान शिव का किरदार निभा रहा था साथ में एक महिला भी थी जो नाटक में पार्वती बनी थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिरंची बोरा और सह कलाकार महिला दोनों शिव-पार्वती का किरदार निभा रहे थे और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया.
शिकायत के बाद, बिरिंची बोरा को हिरासत में लिया गया है और नगांव सदर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. एएनआई के अनुसार इस नाटक में दोनों कलाकार शिव-पार्वती के रूप में गाड़ी चलाकर आ रहे होते हैं, तभी पेट्रोल खत्म होने पर दोनों के बीच संवाद शुरू होता है जिसमें वे बढ़ती महंगाई पर चर्चा करते हैं.
इसी बीच भगवान शिव का किरदार निभा रहा कलाकार जनता से मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील करता है. बता दें कि एएनआई ने पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि, कलाकार को शुरुआत में हिरासत में लिया गया था, बाद में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)