advertisement
असम (Assam) में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात और खराब होते जा रहे हैं. लाखों लोग इससे प्रभावित हो गए हैं, 10 लोग लापता हो गए. कछार जिले में रविवार को भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बाढ़ से छह लोगों की मौत हो गई. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के,राज्य के 33 जिलों के 5,137 गांवों के 42,28,157 निवासी बाढ़ की चपेट में हैं.
बाढ़ की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज कैबिनेट मंत्रियों, जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. भारतीय मौसम विभाग के मुताबित असम और मेघालय में सोमवार को और अधिक बारिश की संभावना है.
असम के साथ मेघालय के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दोनों राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से करीब 62 लोगों की मौत हो चुकी है.
कर्नाटक में पिछले 48 घंटों में लगातार बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 22 जून तक पूरे राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की है. बेंगलुरु, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, हसन कोडागु, तुमकुरु, मांड्या, शिवमोग्गा, दावणगेरे चित्रदुर्ग में रविवार से 22 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)