असम (Assam )और मेघालय बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. पिछले दो दिनों में बाढ़ और भूस्खलन से 31 लोगों की मौत हो गई है, असम के 28 जिलों में करीब 19 लाख लोग प्रभावित हैं, जबकि एक लाख लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. असम में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, राज्य की राजधानी में सभी प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है.
असम के 25 जिलों के 1,700 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. करीब 12 लाख अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं, जिसमें 2 लाख के करीब बच्चे हैं. भारी बारिश के कारण जमीन ढह गई और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई जिलों में सोमवार तक स्कूल बंद रहेंगे
मेघालय में बारिश ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड
पिछले दो दिनों में असम में बाढ़ से 12 असम और 19 लोग मेघालय में मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मेघालय मौसिनराम और चेरापूंजी में 1940 के बाद से रिकॉर्ड बारिश हुई है. वहीं अगरतला में पिछले 60 सालों में यह तीसरी सबसे अधिक बारिश है. अचानक आई बाढ़ की वजह से सभी स्कूल कॉलेज बंद करने पड़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)