Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019औरंगाबाद में व्रत का आटा खाकर 500 से अधिक लोग बीमार, कई लोग अस्पताल में भर्ती

औरंगाबाद में व्रत का आटा खाकर 500 से अधिक लोग बीमार, कई लोग अस्पताल में भर्ती

Aurangabad| अब तक दो औरंगाबाद जिले के दो पुलिस थाने में केस दर्ज.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>भगर का आटा&nbsp;</p></div>
i

भगर का आटा 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) और आस पास के इलाके में नवरात्रि (Navratri) के मौके पर खाद्य पदार्थों में भारी मिलावट का मामला सामने आया हैं. नवरात्रि में व्रत के लिए खरीदे गए भगरी के आटे में मिलावट की खबर है. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद और आस पास के जिलों के करीब 500 से अधिक लोगों ने जहरीले आटे का सेवन किया हैं.

इस मामले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस जहरीले आटे का सबसे ज्यादा प्रभाव औरंगाबाद के वैजापुर तालुका में देखा गया हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिर्फ वैजापुर तालुका में 118 लोग जहरीले आटे की वजह से बीमार हैं.

शुरुआत में औरंगाबाद के लासूर स्टेशन के 13 लोगों की बीमार पड़ने की खबर आई थी. उसके बाद उसी गांव के 12 और लोग इस जहरीले आटे के सेवन से बीमार पड़ गए. जबकि कन्नड़ तालुका में भी 12 लोगों को जहरीला आटा दिया गया हैं. इस मामले में पहले वैजापुर थाने में मामला दर्ज किया गया.

हरकत में आया खाद्य एवं औषधि विभाग

नवरात्र के मौके पर इस तरह की घटनाओं को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. ग्रामीण इलाकों में भी लोग जहरीले आटे से बीमार पड़ रहे हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार भगर के आटे के सेवन के कारण ऐसी घटनाएं हो सकती हैं.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन जहग-जगह पर नमूनों की जांच कर रही हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी खाद्य पदार्थ खरीदते समय लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से पैकेज्ड अनाज ही खरीदें. उन्होंने भरोसा जताया है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.  

केस दर्ज

वहीं लासुर थाना क्षेत्र में घटिया गुणवत्ता के भगर के आटे के सेवन से 25 लोग बीमार होकर शिवाना और अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं. जिसके बाद भगर बेचने वाले विशाल लोढ़ा, संतोष लोढ़ा, गोपाल पांडव और संदीप कदम के खिलाफ शिलेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT