देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जगह-जगह देवी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, तो गरबा भी हो रहा है। इन आयोजनों केा लेकर पुलिस और प्रशासन सजग है। साथ ही गरबा स्थलों पर प्रवेश के लिए राजधानी भोपाल में परिचय पत्र को अनिवार्य किया गया है तो पूरे राज्य में ड्रोन कैमरों से आयोजनों की निगरानी होगी।
राज्य में गरबा के आयोजन में व्यवस्थाएं कैसी हों इसके लिए चर्चाएं गर्म हैं। राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर परिचय पत्र के साथ प्रवेश की वकालत कर चुकी है। इसके बाद कई और ने भी इसी तरह की मांग उठाई। राजधानी में तो परिचय पत्र के साथ सीसीटीवी कैमरों को अनिवार्य कर दिया गया है।
वहीं राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को में गरबा स्थल पर महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने केा कहा गया है। गरबा स्थल के आसपास विशेष पेट्रोंलिंग होगी। गरबा स्थल पर आवागमन के रास्तों पर सतत् गहरी निगरानी रखी जाएगी, गरबा स्थल पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भरपूर उपयोग किया जाएगा। गरबा स्थल पर विडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। गरबा समाप्ति के बाद भी तब तक पुलिस पेट्रोंलिंग चालू रहेगी जब तक की सभी महिलाएं व बच्चियाँ सुरक्षित घर न पहुँच जाएं।
राज्य के पुलिस महानिदेषक सुधीर सक्सेना ने निर्देश दिए हैं कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में सतत एवं सघन पेट्रोलिंग करें। सुनसान या कम आवाजाही वाले रास्तों पर भी पेट्रोलिंग करें। दुर्गा पंडाल तथा चल समारोह आदि के मार्ग के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रहें। बड़े मंदिरों में जहां श्रद्धालु अधिक संख्या में आते हैं लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग करें तथा क्राउड मेनेजमेंट एसओपी को वालेंटीयर्स का सहयोग लेकर उपयोग में लाएं। आवश्यकतानुसार फिक्स पिकेट्स लगाएं।
डीजीपी ने निर्देशित किया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूरे मार्ग की वीडियोग्राफी तथा ड्रोन से निगरानी करें, प्रत्येक विसर्जन स्थल पर पर्याप्त संख्या में नाव, गोताखोर, आवश्यक बचाव सामग्री की व्यवस्था कार्यक्रम समाप्ति तक उपलब्ध रखें एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी रखी जाए, इस हेतु जिला प्रशासन एवं जिला सेनानी होमगार्ड से भी समन्वय कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)