advertisement
Ayodhya Suicide case: अयोध्या पुलिस ने सनबीम स्कूल में एक छात्रा की आत्महत्या से मौत मामले में स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक छात्र को भी हिरासत में लिया है. घटना के मद्देनजर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने स्कूल प्रबंधक बृजेश यादव को गिरफ्तार किया और नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया है.
26 मई को नाबालिग छात्रा की स्कूल की छत से गिरकर मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने स्कूल प्रबंधक पर घटना के बारे में पुलिस को सूचित नहीं करने और सबूत नष्ट करने के लिए मामला दर्ज किया, जबकि एक नाबालिग छात्र पर आईपीसी की धारा 305 (आईपीसी से संबंधित आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका रश्मि भाटिया, खेल शिक्षक अभिषेक कन्नौजिया के खिलाफ भी छावनी थाने में मामला दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा, प्रिंसिपल रश्मि भाटिया और खेल शिक्षक अभिषेक कन्नौजिया के खिलाफ जांच जारी रहेगी. साथ ही कैंट पुलिस ने मामले से IPC की धारा 376D, 120B 302 व पॉक्सो एक्ट हटा लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में परिवार ने आरोप लगाया था कि स्कूल बंद होने के बावजूद बच्ची को 26 मई को स्कूल बुलाया गया. इसके बाद स्कूल से फोन आया कि वो झूले से गिर गई है और उसे चोट आई है, स्कूल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधक और स्पोर्ट्स टीचर ने उसका रेप किया और साजिश को छिपाने के लिए उसे छत से नीचे फेंक दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)