Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ram Mandir: बस 30 मिनट में लखनऊ से अयोध्या- 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू| Details

Ram Mandir: बस 30 मिनट में लखनऊ से अयोध्या- 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू| Details

Ayodhya-Lucknow Helicopter service: हेलीकॉप्टर सेवा 19 जनवरी से लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ram Mandir: लखनऊ से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू, यहां जानें डिटेल्स</p></div>
i

Ram Mandir: लखनऊ से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू, यहां जानें डिटेल्स

फोटो- Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

advertisement

अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए लखनऊ और अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवाएं 19 जनवरी से शुरू होने वाली हैं. अयोध्या सूचना विभाग के अनुसार, छह हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था होगी जिसमें तीन लखनऊ से और तीन अयोध्या से उड़ान भरेंगी. हेलीकॉप्टर सेवा चालू करने का उद्देश्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले भक्तों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल करना भी है.

लखनऊ से अयोध्या की दूरी हो जाएगी 30-40 मिनट

सूचना विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सेवा 19 जनवरी से लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी. इन हेलीकॉप्टरों में आठ से 18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी. भक्तों को हेलीकॉप्टर की यात्रा के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी. बुकिंग शेड्यूल और किराए की जानकारी 16 जनवरी की शाम तक बता दी जाएगी.

हेलीकॉप्टरों में लखनऊ से अयोध्या की दूरी सिर्फ 30-40 मिनट में तय की जा सकेगी.

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने चंपत राय से की मुलाकात

अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने सोमवार, 15 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय के साथ बैठक भी की. विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने 22 जनवरी के लिए निर्धारित 100 विमानों की लैंडिंग की सूची तैयार कर ली है. साथ ही अंतिम विवरण की पुष्टि अगले कुछ दिनों के भीतर की जाएगी. बैठक के बाद अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने मीडिया को जानकारी दी कि अयोध्या हवाई अड्डे पर पार्किंग सुविधाओं की कमी के कारण वे आसपास के हवाई अड्डों के साथ कोऑडिनेट कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विनोद कुमार ने आगे कहा, "हम आसपास के हवाई अड्डों के साथ लगातार संपर्क में हैं आज की बैठक सिर्फ एक औपचारिक बैठक थी. लगभग 100 विमानों की लैंडिंग का विवरण हमारे पास पहुंच गया है."

सभी विमान अयोध्या में यात्रियों को उतारेंगे और लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे नजदीकी हवाईअड्डों पर जाएंगे क्योंकि हमारे पास केवल आठ बे (स्टैंड) हैं जो व्यस्त रहेंगे.

विनोद कुमार ने आगे कहा, जिस दिन पीएम का विमान आएगा, उस दिन एक से चार बे व्यस्त होंगे और केवल चार बे ही बचे रहेंगे. केवल खास विजिटर्स को ही यहां ठहराया जा सकता है. हालांकि 22 जनवरी को भी रेगुलर फ्लाइट जारी रहेंगी. अगले एक-दो दिनों में यह सब कुछ फाइनल हो जाएगा.

श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी आएंगे. साथ ही देश के कई बड़े-बड़े साधु संत समेत कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT