Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ram Mandir: कहीं लोहा नहीं, 392 खंभे, 44 दरवाजे.. राम मंदिर से जुड़े 12 फैक्ट| Photos

Ram Mandir: कहीं लोहा नहीं, 392 खंभे, 44 दरवाजे.. राम मंदिर से जुड़े 12 फैक्ट| Photos

Ayodhya का राम मंदिर कितना मंजिला होगा? किस मंजिल पर क्या होगा?

नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में, कंक्रीट का उपयोग नहीं, जानें और क्या होगा विशेष </p></div>
i

राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में, कंक्रीट का उपयोग नहीं, जानें और क्या होगा विशेष

फोटो- Altered By Quint Hindi 

advertisement

22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) में होने जा रहे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या (Ayodhya) नगरी तैयार हो रही है. एक तरफ मंदिर का काम तेजी से चल रहा है तो वहीं इस शहर की सड़कें भी गुलजार होती दिख रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले के कार्यक्रम भी मंगलवार, 16 जनवरी से शुरू हो गए जो 21 जनवरी तक चलेंगे. इसका पूरा शेड्यूल भी आ चुका है.

ऐसे में चलिए आपको अयोध्या में तैयार हुए राम मंदिर से जुड़ीं 12 खास बात बताते हैं. हम आपको इस मंदिर से जुड़ीं हर छोटी-बड़ी बात बताएंगे- जैसे इसकी लंबाई-चौड़ाई, इसमें कितनी दरवाजे होंगे, यह कितना मंजिला होगा? किस मंजिल पर क्या होगा? राम लला के अलावा और किसका मंदिर परिसर में बनाया जाएगा?

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर को परम्परागत नागर शैली में गया है

(फोटो- क्विंट हिंदी)

राम मंदिर को बनाने में लोहे का प्रयोग नहीं हुआ है ताकी इसकी उम्र लंबी हो

फोटो- क्विंट हिंदी

राम मंदिर की लंबाई पूर्व से पश्चिम तक 380 फीट और चौड़ाई 250 फीट एवं ऊंचाई 161 फीट है.

फोटो- क्विंट हिंदी

अयोध्या का राम मंदिर तीन मंजिला है. प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट है. वहीं मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार हैं. इन खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी गयी हैं.

फोटो- क्विंट हिंदी

रामलला के गर्भगृह में सोने की परत लगे दरवाजे हैं. भूतल पर सभी 14 सोने की परत वाले दरवाजे लगाए जा चुके हैं

फोटो- क्विंट हिंदी

राम मंदिर में 5 मंडप हैं- नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप होगा

फोटो- क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा

फोटो- क्विंट हिंदी

श्री राम मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा है. परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा.

फोटो- क्विंट हिंदी

इस भव्य मंदिर के परिसर में अन्य सात मंदिर बनाने का प्रस्ताव है. जो महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे.

फोटो- क्विंट हिंदी

मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है. इसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है. 

फोटो- क्विंट हिंदी

राम मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है. 

फोटो- क्विंट हिंदी

मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है. पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है.

फोटो- क्विंट हिंदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT