advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रामपुर और आजमगढ़ उपचुनावों के नतीजे (Azamgarh Bypolls Results 2022) साफ हो गए हैं. आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav) एसपी के धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) से चुनाव जीत गए हैं. आजमगढ़ (Azamgarh) से 2019 में अखिलेश यादव ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें जीत मिली थी, लेकिन 2022 का विधानसभा चुनवा लड़ने के लिए उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता से त्यादपत्र दे दिया था, जिसके बाद आजमगढ़ सीट खाली हो गई थी.
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव संपत्ति के मामले में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव से ज्यादा अमीर हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों ने जो संपत्ति का खुलासा किया है उसके अनुसार धर्मेंद्र के पास लगभग 12 करोड़ रूपये की सपत्ति है, जबकि दिनेश लाल यादव के पास करीब 6 करोड़ रूपये की संपत्ति है. मतलब संपत्ति के मामले में धर्मेंद निरहुआ से दोगुने अमीर हैं.
इन उम्मीदवारों पर दर्ज मुकदमों की बात करें तो धर्मेंद्र यादव पर कुल 3 मामले दर्ज हैं. उन पर 2 मुकदमें प्रयागराज में और एक मुकदमा संभल में दर्ज है. दूसरी तरफ निरहुआ के खिलाफ भी एक मामला महाराष्ट्र के मालघर में दर्ज है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)