उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी ने परचम लहरा दिया है. रामपुर और आजमगढ़, दोनों सीटों पर ही बीजेपी के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी पर बीस साबित हुए हैं. आजमगढ़ पर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' 8679 वोटों से जीत गए हैं.
बीजेपी ने आजमगढ़ सीट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को उम्मीदवार बनाया था, वहीं समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव लड़ रहे हैं.
आजमगढ़ सीट पर साल 2019 में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को 60.4% वोटों के साथ जीत मिली थी. मोदी लहर के बावजूद अखिलेश यादव ने बड़े अंतर से बीजेपी को हराया था. वहीं, उस समय बीजेपी दूसरे नंबर पर थी. 2019 में भी बीजेपी ने 'निरहुआ' पर ही दांव लगाया था और उन्हें तब 35.1% वोट मिले थे.
कौन हैं दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'?
दिनेश लाल यादव जाने-माने भोजपुर सिंगर और एक्टर हैं. इन्हें निरहुआ के नाम से जाना जाता है. इनका जन्म 2 अक्टूबर 1979 को गाजीपुर में हुआ था. निरहुआ बेहद गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. खेत की आमदमनी से घर का खर्चा नहीं चल पाया तो दिनेश लाल यादव के पिता अपने दोनों बेटों के साथ कोलकाता चले गए, जहां वे तीनों मिलकर दिहाड़ी-मजदूरी करते थे. काम के साथ निरहुआ ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और 2001 में गांव वापस आकर संगीत की ट्रेनिंग ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)