Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धीरेंद्र शास्त्री की कथा में कुव्यवस्था: सांस लेने में दिक्कत-कई की तबीयत बिगड़ी

धीरेंद्र शास्त्री की कथा में कुव्यवस्था: सांस लेने में दिक्कत-कई की तबीयत बिगड़ी

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा: कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए सभी लोग घर बैठकर टीवी या मोबाइल पर ही कथा सुनें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>धीरेंद्र शास्त्री की कथा में लापरवाही-लोगों को सांस लेने में दिक्कत,तबीयत बिगड़ी</p></div>
i

धीरेंद्र शास्त्री की कथा में लापरवाही-लोगों को सांस लेने में दिक्कत,तबीयत बिगड़ी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों बिहार में कथा कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक, जहां कथा का आयोजन हुआ है वहां मौजूद कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा, कई लोगों की ताबीयत बिगड़ गई, क्योंकि बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी है. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घर बैठे टीवी पर ही कथा सुनें.

धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन बिहार में नौबतपुर के तरेत पाली में हो रहा है. यहां हनुमंत कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जानकारी के मुताबिक करीब 5 लाख लोग कथा सुनने आए थे. भारी भीड़ के कारण व्यवस्था बिगड़ गई.

भीषण गर्मी के कारण दर्जनों लोगों की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली. तरेत पाली इलाके में धूल भी काफी उड़ रही थी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

कथा में मौजूद कई लोगों ने आयोजकों पर कुव्यवस्था का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पंडाल में बैठने तक की जगह नहीं थी.

इस शख्स को सांस लेने में बहुत तकलीफ हुई

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण गर्मी के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. कई लोग पांडाल के बाहर बैठे भी नजर आ रहे हैं. अत्यधिक भीड़ के कारण 15 मई को कथा पर विराम लगाने का फैसला किया गया है.

धीरेंद्र शास्त्री और आयोजकों ने कहा कि 15 मई को होने वाला कार्यक्रम रद्द किया जाता है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि समस्या ना हो, कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए इसलिए सभी लोग घर बैठ कर टीवी या मोबाइल पर ही कथा सुनें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT