Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भोपाल: हनुमान जयंती जुलूस का स्वागत करने के लिए फूल लेकर खड़े सैकड़ों मुस्लिम

भोपाल: हनुमान जयंती जुलूस का स्वागत करने के लिए फूल लेकर खड़े सैकड़ों मुस्लिम

पूरी रथ यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>भोपाल: हनुमान जयंती पर खूबसूरत नजारा, मुस्लिम समुदाय ने फूल बरसाकर किया स्वागत</p></div>
i

भोपाल: हनुमान जयंती पर खूबसूरत नजारा, मुस्लिम समुदाय ने फूल बरसाकर किया स्वागत

क्विंट हिंदी 

advertisement

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर देश के 2 अलग-अलग हिस्सों से एकदम अलग नजारा सामने आया है. एक तरफ दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर जमकर हिंसा और पथराव की घटना हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए, तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बेहद ही खूबसबरत नजारा सामने आया.

भोपाल में रथ यात्रा के दौरान धार्मिक सौहार्द और हिंदू-मुस्लिम एकता की शानदार मिसाल देखने को मिली.

मुस्लिम समुदाय ने फूल बरसाए

हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी भोपाल के तलैया से भव्य रथ यात्रा निकाली गई थी. यहां निकाली गई रथ यात्रा का स्वागत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल बरसा कर किया और मुस्लिम, हिंदू रथयात्रा के मौके पर एक दूसरे को गले लगाते दिखे.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि भाईचारा ही असली मकसद होना चाहिए और इसी के चलते आज हम इस यात्रा का स्वागत कर रहे हैं.

हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों का स्वागत करने के लिए सैंकड़ों मुस्लिम पहले से यहां मौजूद थे. बच्चों ने भी इस दौरान खूब फूल बरसाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कड़ी सुरक्षा के बीच निकली यात्रा

हनुमान जयंती की रथ यात्रा मुस्लिम इलाके से निकाली गई जिसके चलते यहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस यात्रा से पहले कई तरह के अंदेशे लगाए गए थे और बहुत सारी अफवाहें उड़ रही थी. इसी के चलते पुलिस ने भी रथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए. ड्रोन कैमरा और हाइरेंज बिल्डिंग पर पुलिसकर्मी दूरबीन के साथ तैनात किए गए थे. पूरी रथ यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT