Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तर भारत में कोहरे का कहर, सड़क हादसों में 6 की मौत और कई घायल

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, सड़क हादसों में 6 की मौत और कई घायल

कोहरे से प्रदूषण बढ़ा, ट्रेन और फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
उत्तर भारत में छाया घना कोहरा
i
उत्तर भारत में छाया घना कोहरा
null

advertisement

पूरे उत्तर भारत में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई इलाकों में कोहरे के कारण कई लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. इन हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

यूपी में 3 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं

उत्तर प्रदेश के 3 शहरों में कोहरे की वजह से दर्दनाक सड़क हादसे हुए हैं. कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार कुछ लोग मेंहदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी. जिसकी वजह से कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है.

बरेली में बायपास पर डबल डेकर बस पलटने से करीब 24 से अधिक लोग घायल हो गए. यह बस शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी लेकिन घने कोहरे और अंधेरे की वजह से सीबीगंज थाना क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे की वजह से करीब 6 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 6 लोगों को मामूली चोट आई हैं.

हरियाणा में कई वाहन आपस में भिड़े

दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहतक-पानीपत हाईवे पर हुए इस हादसे में पिकअप और ट्रक समेत कुछ गाड़िया आपस में टकरा गई. हाईवे पर हुए इस हादसे में करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

कोहरे से दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली-NCR में घने कोहरे की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गाजियबाद में AQI का लेवल 372 तक जा पहुंचा है. ग्रेटर नोएडा में 352, दिल्ली में 341, गुरुग्राम में 347 और फरीदाबाद में 326 के खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. CPCB का कहना है कि फिलहाल हवा की रफ्तार कम होने से लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई शहरों में बारिश होने का अनुमान जताया है.

फ्लाइट्स, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

प्राइवेट एयर लाइंस कंपनी इंडिगो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण उसकी फ्लाइट्स के टेकऑफ और लैंडिंग में दिक्कतें आई हैं. जिससे कुछ फ्लाइट्स के शेड्यूल पर असर पड़ा है. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि लो विजिबिलिटी होने के बावजूद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सामान्य रूप से जारी रहेगा. वहीं दिल्ली की ओर आने वाली कई ट्रेनें लेट हो गई है जबकि कुछ ट्रेनों को खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है.

पढ़ें ये भी: कृषि पर बेपरवाही के आरोप पर बोलीं FM-1.15 लाख करोड़ रुपये बांटे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT