ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि पर बेपरवाही के आरोप पर बोलीं FM-1.15 लाख करोड़ रुपये बांटे

स्वास्थ्य क्षेत्र में हमने कॉम्प्रीहेंसिव एप्रोच अपनाई, किसानों को भी सीधे लाभ दिया: सीतारमण

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि मौजूदा बजट नीतियों पर आधारित बजट है. इसमें अर्थव्यवस्था को खोलने के साथ-साथ कई सुधार किए गए हैं. भारतीय उद्यम जिस सम्मान का हकदार थे, हमने उन्हें वह सौंपा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में बजट विमर्श में अपने जवाब में सीतारमण यह बातें बोल रही हैं. यहां सुनिया वित्तमंत्री के भाषण की अहम बातें:

  • बीजेपी ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर भरोसा किया है. जनसंघ के जमाने से यह चल रहा है. हमने इकनॉमी को खोला और कई सुधार किए हैं.

  • बजट के भाषण में मैंने बहुत साफ कहा कि हम स्वास्थ्य के मुद्दे पर एक समग्र तरीका अपना रहे हैं. बजट में हम प्रिवेंटिव हेल्थ और क्यूरेटिव हेल्थ दोनों का निदान कर रहे हैं. यह सभी के कल्याण के बारे में है. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो आपको कभी स्वास्थ्य से संबंधित समग्र प्रशासन नहीं मिलेगा.

  • पूछा गया कि खेती का बजट 10 हजार करोड़ रुपये क्यों कम किया. कहा गया कि आपको किसानों की चिंता नहीं नहीं है? बात यह है कि इसे ठीक से नहीं समझा गया, क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से अब तक 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 1.15 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.

  • जो लोग हम पर क्रोनी कैपिटलिस्ट के साथ मिलने का आरोप लगाते हैं, उन्हें बता दें कि PM SVA निधि योजना का लाभ इन क्रोनी लोगों को नहीं मिलता. लेकिन एक समय था, जब राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में कुछ पार्टियों के शासन में दामादों को जमीन मिलती थी.

  • इस बात का जिक्र किया गया कि बजट स्पीच में डिफेंस की कोई चर्चा नहीं की गई. आखिर डिफेंस को क्यों छुपाया जा रहा है? यह खर्च काफी बड़ा होता है, इसलिए इसे रेवेन्यू, कैपिटल और पेंशन तीन हिस्सों में बांटा गया है. यहां मैं आपको आंकड़े बताना चाहती हूं. 2013-14 में रेवेन्यू के तहत 1,16,931 करोड़ रुपये, कैपिटल के तहत 86,741 करोड़ रुपये और पेंशन के लिए 44,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. लेकिन अब रेवेन्यू के लिए 2,09,319 करोड़, कैपिटल के तहत 1,13,825 करोड़ रुपये और पेंशन के तहत 1,33,825 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है.

    • यह एक डिवेल्पिंग स्टोरी है, नए इनपुट के साथ इसे अपडेट किया जाएगा.

पढ़ें ये भी: गलवान-पैंगोंग दौरे पर जाएगी संसद की रक्षा संबंधी स्थायी समिति

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×