Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRB NTPC बिहार बंद: सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता, हाईवे जाम,भारी विरोध प्रदर्शन

RRB NTPC बिहार बंद: सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता, हाईवे जाम,भारी विरोध प्रदर्शन

छात्रों के बिहार बंद को आरजेडी और जन अधिकार पार्टी ने अपना समर्थन दिया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>RRB NTPC बिहार बंद: सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता, हाईवे जाम,भारी विरोध प्रदर्शन</p></div>
i

RRB NTPC बिहार बंद: सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता, हाईवे जाम,भारी विरोध प्रदर्शन

क्विॆट 

advertisement

बिहार (Bihar) में RRB-NTPC परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ बीते 4 दिनों से छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. छात्रों ने शुक्रवार, 28 जनवरी को बिहार बंद का का ऐलान किया है, जिसका असर भी दिखने लगा है. इस बिहार बंद के आह्वाहन को राजनैतिक दलों का भी समर्थन मिला है. आरजेडी आज छात्रों के समर्थन में सड़कों पर उतर सकती है.

दूसरी तरफ रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सरकार बंद को लेकर चौकस है और भारी संख्या में पुलिसकमिर्यों को तैनात किया गया है.

NH-31 पर छात्रों का प्रदर्शन 

बिहार में बंद के दौरान रात से ही छात्रों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. छात्रों ने पटना में NH-31 को जाम कर अपना विरोध जताया जिससे गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की.

इस बंद को आरजेडी ने भी अपना समर्थन दिया है. सुबह-सुबह आरजेडी एमएलए राकेश रौशन ने छात्रों के समर्थन में हाजीपुर में गांधी सेतु पर प्रदर्शन किया. बीते तीन दिनों से लगातार छात्र सड़को पर हैं और आज का दिन भी हंगामेदार रहने की संभावना है.

दूसरी तरफ पटना के मशहूर खान सर के खिलाफ पुलिस ने छात्रों को भड़काने के आरोप में FIR दर्ज किया है, जिससे छात्र और ज्यादा आक्रोशित हैं. हालांकि खान सर ने वीडियो जारी कर छात्रों से विरोध में शामिल न होने की अपील की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी NTPC के मुद्दे पर छात्रों के साथ है और बंद को पूरा समर्थन दिया है.

अलर्ट पर रेलवे 

छात्रों के विरोध प्रदर्शन और बिहार बंद को देखते हुए रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भागलपुर में छात्रों के संभावित विरोध परदर्शन के चलते स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रेलवे पुलिस की छुट्टियों पर भी अगले आदेश तक रोक लगाने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

मुझफ्परपुर में भारी विरोध प्रदर्शन

छात्र आंदोलन के समर्थन में बिहार बंद के आह्वाहन पर मुझफ्परपुर में NH57 और 28 पर राजद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राजद विधायक इस्राइल मंसूरी और निर्जन राय राजद विधायक राजद कार्यकर्ताओ ने गोलंबर पर जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. दोनो NH 28 ओर 57 पर काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए है टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ,कांटी विधायक इसराइल मंसूरी, विधायक निरंजन राय समेत कई कार्यकर्ता शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Jan 2022,09:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT