Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRB NTPC: छात्रों का बिहार बंद को महागठबंधन और HAM ने किया समर्थन

RRB NTPC: छात्रों का बिहार बंद को महागठबंधन और HAM ने किया समर्थन

किसान आंदोलन की तरह छात्रों के आंदोलन के आगे भी केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा- छात्र संगठन

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार में महागठबंधन के नातओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस</p></div>
i

बिहार में महागठबंधन के नातओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

फोटो-

advertisement

आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने 28 जनवरी को बिहार (Bihar) बंद का ऐलान किया है जिसका समर्थन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन में शामिल साथी दलों ने किया है. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज, मुकदमे और गिरफ्तारी के खिलाफ बंद का ऐलान किया गया है.

छात्र संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिस तरह किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को झुकना पड़ा उसी तरह छात्रों के आंदोलन के आगे भी केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा.

संगठन ने कहा कि कल केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन होगा, सड़क जाम की जाएगी और यह सब शांतिपूर्वक होगा. छात्र संघ ने रेल मंत्रालय से मांग की है कि छात्रों की जो भी मांग है उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रों की समस्या का समाधान करें नहीं तो छात्रों के हित में आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने गुरुवार, 27 जनवरी को एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ अगर छात्रों ने बंद का एलान किया है तो महागठबंधन इस बंद में उनका साथ देगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरजेडी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने केंद्र सरकार के रवैये पर कहा कि महागठबंधन छात्रों के साथ है और दमन नहीं सहेगा. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर बंद के दौरान किसी तरह की घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार सरकार की होगी.

इस महागठबंधन में आरजेडी समेत कांग्रेस, सीपीआई एम एल, सीपीआईएम और बाकी सभी दलों ने समर्थन दिया है. आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की है कि वो अहिंसक तरीके से अपने-अपने इलाकों में इसे सफल बनाएं.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी छात्रों के समर्थन का ऐलान किया  

आरआरबी और एनटीपीसी मामले पर बिहार बंद को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) ने भी अपना समर्थन दिया है. पार्टी के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा, हमेशा से जीतन राम मांझी छात्र, नौजवानों के साथ खड़े हैं. आरआरबी और एनटीपीसी को लेकर छात्रों द्वारा बुलाए गए बंदी को HAM अपना नैतिक समर्थन देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2022,05:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT