advertisement
Bihar Budget 2023: बिहार (Bihar) के वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए बजट पेश किया. यह बजट महागठबंधन सरकार का पहला बजट है. वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि बिहार का राजकोषीय घाटा नियंत्रित रहा है. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले राजकोषीय घाटा में कमी आई है और राज्य के पास राजस्व में बढ़ोतरी हुई, लेकिन राज्य के पास राजस्व की एक सीमा है. इसके अलावा वित्तमंत्री ने बजट में कई महत्वपूर्ण ऐलान किए.
बिहार में BPSC के जरिए 49 हजार खाली सीटें भरी जाएंगी.
बिहार में इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी.
नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ रुपये.
साइकिल योजना के लिए 50 करोड़
10वीं पास छात्राओं की छात्रवृति के लिए 94 करोड़ का प्रावधान.
बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान.
पटना मेडिकल कॉलेज के लिए 5540 करोड़ का प्रावधान.
मदरसा के लिए 40 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है
पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी मिली.
स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी.
इंजीनियरिंग कॉलेज में 522 शिक्षक बहाल किए जाएंगे.
9 जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसिन सुविधा दी जाएगी.
नारी शक्ति योजना के तहत UPSC और BPSC में मेंस एवं इंटरव्यू की तैयारी के लिए 1 लाख और 50 हजार रुपये दिया जाएगा.
पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल बनाने की योजना.
कजरा-पिपरैती में सौर ऊर्जा लगाने का प्रस्ताव.
अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत तलाकशुदा महिलाओं को अब 10 की जगह 25 हजार रुपये मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)