advertisement
बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar में कथित जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. ये घटना डुमरांव के अमसारी गांव की है. मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने की पुष्टि की और प्रशासन पर मिलीभगत से शराब बिकवाने का आरोप भी लगाया.
डीएम अमन समीर ने कहा कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत होने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा. अभी मामले की जांच चल रही है.
ग्राम पंचायत के मुखिया पिंटु सिंह ने बताया कि, जहरीले पदार्थ के सेवन से लोगों की मौत हुई है जिसमें 2 लोगों की हालत अभी गंभीर है, जिन्हें रेफर किया गया है. जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है
एक मृतक सुकू की पत्नि केतरी देवी ने बताया कि
गांव वालों ने घटना के बाद प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. एक मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि,
एक और गांव वाले ने कहा कि जब शराब बंदी है तो लोगों को शराब कहां से मिल गई. उसने आगे बताया कि ये घटना रात 9 बजे की है, जब अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ तो लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेफर कर दिया गया.
बता दें कि इस साल बिहार में अब तक करीब 30 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. बीते 12 दिनों में नालंदा, छपरा और अब बक्सर से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं.
इनपुट क्रेडिट- लोकल सोर्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)