Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: जहरीली शराब ने ली 3 की जान, बिना पोस्टमॉर्टम आधी रात में अंतिम संस्कार

बिहार: जहरीली शराब ने ली 3 की जान, बिना पोस्टमॉर्टम आधी रात में अंतिम संस्कार

जहरीली शराब से जिन तीन लोगों की दो दिन में मौत हुई है, उनमें से किसी का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार: जहरीली शराब ने ली 3 की जान, बिना पोस्टमॉर्टम आधी रात में अंतिम संस्कार</p></div>
i

बिहार: जहरीली शराब ने ली 3 की जान, बिना पोस्टमॉर्टम आधी रात में अंतिम संस्कार

क्विंट हिंदी 

advertisement

बिहार (Bihar) में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मधेपुरा (Madhepura Liquor) का है जहां मुरलीगंज प्रखंड में होली के दौरान जहरीली शराब पीने से दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अभी भी 18 से 20 लोगों का मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

तीन लोगों की अब तक मौत, देर रात अंतिम संस्कार

इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. जान गंवाने वाले लोगों के शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतकों की पहचान मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे दिग्घी पंचायत के वार्ड-दो निवासी LJP प्रखंड अध्यक्ष (चिराग गुट) नीरज निशांत सिंह उर्फ बौआ (40 वर्ष), नागेंद्र सिंह के पुत्र परौकी सिंह (32 वर्ष) और मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड-9 निवासी संजीव रमानी (25 वर्ष) के रूप में हुई है.

परौकी सिंह की मौत शुक्रवार को ही हुई थी, जबकि नीरज निशांत सिंह उर्फ बौआ सिंह की मौत शनिवार की दोपहर को हुई. संजीव रमानी की मौत शनिवार की रात आठ बजे के आसपास हुई.

उसके शव का दाह-संस्कार शनिवार की देर रात दो बजे मुरलीगंज के बेंगा नदी घाट पर कर किया गया. दूसरी ओर, कथित तौर पर इस घटना में कुछ अन्य लोगों की भी मौत हुई है, जिसकी पहचान छुपाई जा रही है.

नहीं कराया गया शव का पोस्टमार्टम

जिन तीन लोगों की दो दिन में मौत हुई है, उनमें से किसी का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. मृतकों के खास परिजन फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि मौत का कारण जहरीली शराब है, लेकिन रिश्तेदार, आसपास के ग्रामीण व मुरलीगंज पीएचसी और जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कई मरीजों ने बयान दिया कि उन लोगों ने होली के दौरान शराब पी थी. इसके बाद से ही उनलोगों की तबियत खराब होने लगी.

कथित तौर पर मृतकों के परिजनों को केस-मुकदमे का डर दिखाकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करा दिया. परिजनों ने पुलिस को लिखकर दिया कि उन्हें शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दो मौत के बाद हरकत में आई पुलिस

शुक्रवार को होली के उमंग में जब एलजेपी प्रखंड अध्यक्ष की मौत हुई तो लोगों ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन शनिवार की शाम के बाद जब दो लोगों की मौत हो गई, तो पुलिस भी हरकत में आई. इसके बाद रात को कई दर्जन फोर्स के साथ मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कई इलाकों में रातभर पुलिस ने रेड मारी.

शराब पीने के बाद इन लोगों को उल्टी, दस्त और मिचली, सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद लोगों को मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया जाने लगा.

मुरलीगंज के सीएचसी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि संभावनाओं को देखते हुए दो एम्बुलेंस और मंगाए गए हैं. अन्य तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं.

'थोड़ा सा हो पिए थे शराब'

मृतक संजीव के चाचा ने बताया कि,

अचानक तबियत खराब हो गई, उससे पूछा गया कि क्या हुआ है तो उसने कहा कि शुक्रवार को होली के दिन उसने थोड़ा सा ही दारू पिया था और अभी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद परिजन इसे मुरलीगंज अस्पताल ले गए जहां से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं उसकी मौत हो गई.

वहीं इलाज करा रहे विकास कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार की रात में थोड़ा सा पी लिया था जिस कारण उसकी तबियत शनिवार को बिगाड़ने लगी जिसके बाद वह इलाज कराने अस्पताल आ गया. अभी भी उसका इलाज जारी है.

(इनपुट- शाहनवाज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Mar 2022,12:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT