ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: बक्सर में 6 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने का शक, प्रशासन पर भड़के लोग

मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने की पुष्टि की और प्रशासन पर मिलीभगत से शराब बिकवाने का आरोप भी लगाया.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar में कथित जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. ये घटना डुमरांव के अमसारी गांव की है. मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने की पुष्टि की और प्रशासन पर मिलीभगत से शराब बिकवाने का आरोप भी लगाया.

डीएम अमन समीर ने कहा कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत होने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा. अभी मामले की जांच चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्राम पंचायत के मुखिया पिंटु सिंह ने बताया कि, जहरीले पदार्थ के सेवन से लोगों की मौत हुई है जिसमें 2 लोगों की हालत अभी गंभीर है, जिन्हें रेफर किया गया है. जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है

'खेत कोड़ने गए थे वहीं से खा-पीकर आए'

एक मृतक सुकू की पत्नि केतरी देवी ने बताया कि

"पति रात में खेत कोड़ने गए थे. वहीं से खा-पीकर आए. उन्होंने घर पर कुछ नहीं खाया. घर आते ही उन्होंने उल्टी करनी शुरू कर दी. शुरू में उनकी उल्टी में आलू निकला बाद में हरे रंग की उल्टी होने लगी. इसके बाद हम लोग बेचैन हो गए."
0

गांव वालों का आरोप-प्रशासन की लापरवाही

गांव वालों ने घटना के बाद प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. एक मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि,

"कल शाम घटना हुई है अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. प्रशासन ने खुद ये करवाया है तो वे क्या कार्रवाई करेंगे. प्रशासन ही शराब बिकवा रही है. लोग खुले में बेच रहे हैं और पी रहे हैं, प्रशासन चाहे तो उन्हें आराम से पकड़ा जा सकता है."

एक और गांव वाले ने कहा कि जब शराब बंदी है तो लोगों को शराब कहां से मिल गई. उसने आगे बताया कि ये घटना रात 9 बजे की है, जब अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ तो लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेफर कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इस साल बिहार में अब तक करीब 30 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. बीते 12 दिनों में नालंदा, छपरा और अब बक्सर से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं.

इनपुट क्रेडिट- लोकल सोर्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×