advertisement
Bihar Political Crisis Live News Updates: बिहार में राजनैतिक हालात गरमा गए हैं. जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया है. और नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर है कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. आरसीपी सिंह ने जेडीयू से पहले ही इस्तीफा दे दिया है. इसी के बाद ये सारा प्रकरण शुरू हुआ. नीतीश बीजेपी से किनारा करके आरजेडी के साथ सरकार बना सकते हैं. आज जेडीयू ने सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है. दूसरी तरफ आरजेडी ने भी आज ही अपने विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है. यानी आज बिहार में कुछ तो बड़ा होने जा रहा है.
बिहार में राजनीतिक हलचल तेज
JDU- RJD की बैठक खत्म, नीतीश कुमार राज्यपाल ने मुलाकात करने पहुंच रहें हैं.
बिहार में गिर सकती है NDA सरकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बिहार की महागठबंधन सरकार में खबर है कि मदनमोहन झा या उपेंद्र कुशवाहा को शिक्षा मंत्री बनाया जा सकता है और विजय कुमार चौधरी या अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के हवाले से बिहार मीडिया प्रभारी राजेश झा राजू ने बताया कि बुधवार को प्रदेश कार्यालय के समक्ष बीजेपी के नेता कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे. इसके साथ ही 11 अगस्त को जिला मुख्यालय और 12 को सभी प्रखंड मुख्यालय पर बीजेपी नेता धरना देंगे.
नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि हमारा साथ देने के लिए इन दोनों नेताओं का धन्यवाद.
NDA गठबंधन से अलग होने के बाद अब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार कल यानी 10 अगस्त को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और डिप्टी सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव.
RJD नेता तेजस्वी यादव ने BJP पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि बीजेपी जिसके साथ गठबंधन करती है उसको खत्म कर देती है. इसका उदाहरण पंजाब में अकाली दल, महाराष्ट्र में शिवसेना हैं.
बिहार में सरकार बनाने के दावे पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया. महागठबंधन में निर्दलीय समेत 164 विधायक समेत 7 दल हैं.
नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा करने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी, मांझी, भक्तचरण दास, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और विजय चौधरी भी मौजूद हैं.
बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच नीतीश कुमार को महागठबंधन दल का नेता चुन लिया गया. अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन दल की सरकार बनेगी. खबर ये भी है कि नीतीश कुमार एक बार फिर गवर्नर हाउस तेजस्वी यादव के साथ जाएंगे.
बिहार में हुए सियासी उठापठक के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि यह एक अच्छी शुरुआत है. इस दिन 'अंगरेजो भारत छोड़ो' का नारा दिया गया था और आज बिहार से 'बीजेपी भगांव' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही राजनीतिक दल और विभिन्न राज्यों के लोग बीजेपी के खिलाफ खड़े होंगे
इस्तीफा देने के बाद CM नीतीश कुमार पटना में राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना हुए
बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जद (यू) नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले राजभवन पहुंचे.गाड़ी में अकेले बैठकर सीएम राज्यपाल से मिलने पहुंचे. राज्यपाल से मिलकर देंगे सीएम इस्तीफा
नई सरकार के गठन के साथ ही दोनों गठबंधनों का रूप भी बदल जाएगा. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. BJP से अपनी राह अलग करते ही नीतीश कुमार को मुकेश सहनी की VIP ने भी अपना समर्थन दे दिया है. वहीं जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली HAM पहले से ही नीतीश कुमार के साथ है. ऐसे में नीतीश के सहारे यह दोनों दल महागठबंधन का हिस्सा बनते दिख रहे हैं.
हालांकि पशुपति कुमार पारस ने BJP के साथ NDA में बने रहने की बात कही है. अब दिलचस्प ये होगा कि चिराग के साथ पारस एक साथ एनडीए में कैसे सामंजस्य बैठाते हैं. चिराग खुद को NDA का हिस्सा बताते रहे हैं. खासकर राष्ट्रपति चुनाव के समय चिराग से BJP के शीर्ष नेतृत्व ने समर्थन मांगा था और चिराग ने समर्थन दिया भी था. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU के NDA से अलग होने के बाद चिराग की पूछ एक बार फिर से बढ़ सकती है.
नीतीश कुमार करेंगे मंत्रियों का फैसला, वे खुद CM रहेंगे
RJD के तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री होंगे
विधानसभा स्पीकर RJD से होंगा
4 लाख-नौकरी का फैसला पहली कैबिनेट की बैठक में होगा
JDU संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को JDU-RJD गठबंधन के लिए बधाई दी है.
बिहार में राजभवन के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. उन्हें राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मिल गया है. नीतीश कुमार दोपहर 4 बजे राजभवन जाएंगे. राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस बल भारी संख्या में तैनात है.
बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी पूरी दिख रही है. राबड़ी आवास में चल रही महागठबंधन की बैठक खत्म हो गया है. कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी को सौंप दिया है. ऐसे में बिहार की सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी है कि अब चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता तेजस्वी यादव ने गृह विभाग और स्पीकर की मांग नीतीश कुमार से की है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार बिहार विधानसभा में स्पीकर आरजेडी का होगा.
वही RJD, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक मुख्यमंत्री आवास जाएंगे. महागठबंधन के साथियों के साथ अब से थोड़ी देर बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन का समर्थन पत्र सौपेंगे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की बैठक खत्म हो चुकी है. भीखुभाई दलसानिया, रेणु देवी, मंगल पांडे, नितिन नवीन, अमरेंद्र प्रताप सिंह और सम्राट चौधरी मीटिंग से जा चुके हैं.
इसके अलावा बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग आज पटना के पार्टी कार्यालय में होगी.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि "BJP कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, लेकिन बीजेपी ने कभी भी ऐसा कुछ भी शुरू नहीं किया जिससे विवाद पैदा हो या उनके बीच अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो. JDU फैसला करेगा, लेकिन BJP निश्चित रूप से चाहती है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहें"
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लालू प्रसाद यादव भी बिहार से जुड़ी हर हरकत पर करीब से नजर रख रहे हैं.
आज महागठबंधन की बैठक में RJD विधायक, MLC और राज्यसभा सांसद ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. कांग्रेस और वाम दलों के विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे तेजस्वी यादव के साथ हैं
क्विंट के सूत्रों ने बताया है कि बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूट गया है. इसका बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. शाम 4 बजे नीतीश राज्यपाल से मिलेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के घर BJP की बैठक जारी है, मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने वाले है. वे इस्तीफा दे सकते हैं.
JDU ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के लिए समय मांगा है. ये मुलाकात 12.30 पर होगी. नीतीश कुमार उपस्थित होंगे.
महागठबंधन और JDU के मिलकर बिहार में सरकार बनाने की खबरों पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि "अभी बैठक में यही बात होने जा रही है. हमें उम्मीद है ऐसा ही होगा. बैठक के बाद तस्वीर साफ होगी. बिहार को महागठबंधन की जरूरत है"
बैठक का एजेंडा जाने के बाद पता चलेगा, अभी तो हम बैठक के लिए जा रहे हैं... ये आरोप लगाने वाले ही जवाब दे सकते हैं. ये आरोप निराधार है: भाजपा की तरफ से JDU के विधायक तोड़ने के आरोपों पर JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू
बिहार में RJD की बैठक शुरू हो गई है. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, "हम प्रतीक्षा कर रहे हैं. यह नीतीश कुमार को तय करना है कि वह क्या करना चाहते हैं."
बिहार: BJP के राज्य महासचिव (संगठन) भीखुभाई दलसानिया और राज्य BJP प्रमुख संजय जायसवाल पटना में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के घर पहुंचे. RJD प्रमुख लालू यादव के आवास पर महागठबंधन के विधायकों और पटना में सीएम आवास पर JDU नेताओं की बैठक चल रही है.
CPI ML के विधायक भी आज राबड़ी देवी के आवास पर बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक के लिए इससे पहले 2 CPI ML विधायक बिहार के पूर्व सीएम के आवास पटना पहुंच भी चुके हैं.
JDU के MLC कुमुद वर्मा और पार्टी सांसद सुनील कुमार पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. पार्टी के अन्य नेता भी यहां पहुंच रहे हैं. राज्य में सहयोगी BJP के साथ पार्टी की अनबन की खबरों के बीच JDU आज सुबह 11 बजे बैठक करेगी.
JDU और BJP की बैठक से पहले बीजेपी ने एक अहम बैठक की. यह बैठक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर हुई. इस बैठक में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी शामिल हुए. बता दें कि संजय जायसवाल रविवार देर शाम दिल्ली गए थे. आनन-फानन में वे सोमवार को दिल्ली से वापस लौटे. पटना पहुंचते ही अगली रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया. दरअसल, जब से खबर आई है कि जेडीयू एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ जा सकती है, तब से बीजेपी नेतृत्व एक्शन मोड में है. लगातार बीजेपी के नेता बैठक कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार यानी आज जेडीयू और आरजेडी ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. आरजेडी विधानमंडलदल की बैठक सुबह 10 बजे होगी. वहीं, 11 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि किस विषय पर बैठक बुलाई गई है. कयास लगाया जा रहा है कि बिहार के बदलते सियासी समीकरण पर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि बिहार की सियासत के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है.
बिहार में बजेपी के सभी नेताओं को फिलहाल चुप रहने के आदेश दिए गए हैं., बीजपी वेट एंड वॉच की स्थिती में रहना चाहती है.
RCP पर तीर चलाकर JDU बीजेपी को बना रही निशाना, बदल रही है बिहार की सियासी हवा? पढिए इस आर्टिकल में...
राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली राजद की बैठक अब 10 बजे से होगी. इस बैठक में महागठबंधन में शामिल दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.
नीतीश और सोनिया के बीच बातचीत की वजह क्या है? क्या कांग्रेस के साथ आकर राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहते हैं नीतीश? पढिए इस आर्टिकल में...
RJD विधायक राबड़ी देवी के आवास पर मीटिंग के लिए पहुंचने लगे हैं. विधायक बैठक में प्रवेश करने से पहले अपने फोन जमा करा रहे हैं.
बिहार में आज आरजेडी के विधायकों की भी बैठक है. तेजस्वी यादव इसमें मौजूद रहेंगे. बिहार में जेडीयू के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं पर आज चर्चा हो सकती है. पार्टी के सभी बड़े नेता इसमें मौजूद रहेंगे.
बिहार में राजनैतिक उठापटक के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU के सभी सांसदों- विधायकों की बैठक बुलाई है. सभी सांसदों को पटना पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.