Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अग्निपथ विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- RJD भड़का रही दंगे

अग्निपथ विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- RJD भड़का रही दंगे

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां दबाना चाहता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अग्निपथ योजना पर राजद पर भड़के गिरिराज सिंह</p></div>
i

अग्निपथ योजना पर राजद पर भड़के गिरिराज सिंह

फोटोः क्विंट 

advertisement

देश में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक दल युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार से कई सवाल किए. उधर, राहुल गांधी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव को लेकर राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया. कानपुर के बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि ट्रेनों को जला रहे लोगों में राज्य सरकार युवाओं और गैर युवाओं को चिह्नित करना चाहिए. बिहार में राजनीतिक दल युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा और छात्र विपक्ष की बातों में न आएं. वे भ्रमित ना हों. उन्होंने कहा कि यह युवाओं के लिए अवसर है. रेल आपकी है. रेलवे की संपत्ति जलेगी तो आपका ही नुकसान होगा..

उन्होंने कहा कि राजद का चेहरा बेनकाब हो चुका है. देश में टुकड़े टुकड़े गैंग मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां दबाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कह देश को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसके तहत जब युवा वापस निकलेंगे तो वह कुशल हो चुके होंगे और उनके हाथ में 12-15 से लेकर 20 लाख रुपये भी होंगे. इसके साथ ही पैरामिलेट्री में नौकरी मिलेगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पीएसी और पुलिस में नौकरी देने की बात कही है. ये युवा चाहेंगे तो आगे पढ़ाई भी कर सकते है और रोजगार भी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में बवाल पर नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि 4 साल के ठेके पर बहाल होने वाले अग्निवीरों को एक वर्ष में क्या नियमित सैनिक की तरह 90 दिनों की छुट्टियाँ मिलेंगी या नहीं? अग्निपथ योजना अगर न्यायसंगत है तो इसमें ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं? केवल ठेके पर सैनिकों की ही भर्ती क्यों? क्या शिक्षित युवकों के लिए यह मनरेगा है?

प्रधानमंत्री नहीं, सझते कि जनता क्या चाहती है- राहुल गांधी

वहीं, अग्निपथ योजना पर तीसरे दिन बवाल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार की आलोचना की. उन्होंने लिखा कि अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून - किसानों ने नकारा, नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST - व्यापारियों ने नकारा. देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते. क्योंकि, उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.

वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी सोचती है कि लोग फौज में नौकरी करने जाते हैं, दरअसल युवा देश-प्रेम के जज्बे से सेना में जाते हैं, लेकिन ये वो क्या जानें जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन तक में हिस्सा ही न लिया हो. बीजेपी सरकार देश को ‘जय जवान जय किसान’ से ‘रुष्ट जवान रुष्ट किसान’ के बुरे हालातों में ले आई है.

दिसंबर से शुरू होगी पहले बैच की ट्रेनिंग, दो दिन में जारी होगी अधिसूचना- थल सेना प्रमुख

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने जानकारी दी है कि अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग दिसंबर, 2022 से शुरू होगी. अग्निपथ योजना के विरोध के बीच थल सेना प्रमुख ने कहा कि आर्मी में भर्ती के लिए दो दिन में अधिसूचना जारी होगी. इसकी सारी जानकारी joinindianarmy.nic.in पर मिलेगी. युवा इस असवर का लाभ उठाएं. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि सरकार ने 2022 के लिए आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है. इससे उन युवाओं को लाभ होगा, जो दो साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jun 2022,09:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT