Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: सीतामढ़ी में जहरीली शराब से 5 मौतों का दावा, 2 गिरफ्तार, पुलिसवाले भी सस्पेंड

बिहार: सीतामढ़ी में जहरीली शराब से 5 मौतों का दावा, 2 गिरफ्तार, पुलिसवाले भी सस्पेंड

पुलिस ने एक मौत की पुष्टि की है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोगों ने एक साथ शराब पी थी जिसके बाद मौत हो गई.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार: सीतामढ़ी में जहरीली शराब से 5 मौतों का दावा, 2 लोग गिरफ्तार, पुलिसवाले भी सस्पेंड</p></div>
i

बिहार: सीतामढ़ी में जहरीली शराब से 5 मौतों का दावा, 2 लोग गिरफ्तार, पुलिसवाले भी सस्पेंड

क्विंंट हिंदी

advertisement

बिहार (Bihar) में छठ पूजा पर एक दर्दनाक खबर सामने आई है. सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना इलाके के नरहा कला गांव में जहरीली शराब पीने से कथित तौर पर 5 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने एक ही मौत की पुष्टि की है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी ने एक साथ शराब पी थी जिसके बाद सभी की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक महुआइन में 16 नवंबर की शाम सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और गांव वालों के अनुसार उनकी मौत भी हो गई.

मृतकों में से दो लोगों के शव का परिजनों ने पुलिस जांच से पहले ही दाह संस्कार करा दिया, जबकि एक शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.

मामले में FIR दर्ज, 2 लोग गिरफ्तार, पुलिसवाले भी सस्पेंड

पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि बाजपट्टी थाना इलाके में पुलिस को रात 12.30 से 1 के बीच में सूचना मिली कि नरहा कला के रहने वाले 2 लोगों का इलाज सीतामढ़ी अस्पताल में किया जा रहा है. इसकी सूचना पर जब पुलिस वहां गई तो अवधेश राय नाम के एक व्यक्ति को मृत पाया गया. इसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है.

डीएसपी विनोद कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नरहा कला और इसके आस पास के गावों में छापेमारी की गई जिसमें 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुछ सामग्री बरामद हुई.

सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी के अनुसार, मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा चौकीदार और संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड भी किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT