Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Biparjoy: गुजरात में लैंडफॉल शुरू, 94000 लोगों को सुरक्षित स्थान भेजा गया

Biparjoy: गुजरात में लैंडफॉल शुरू, 94000 लोगों को सुरक्षित स्थान भेजा गया

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सौराष्ट्र-कच्छ तट के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है: मौसम विभाग

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिपरजॉय: आज शाम 5 बजे गुजरात से टकराए चक्रवाती तूफान, तटीय इलाकों में NDRF तैनात</p></div>
i

बिपरजॉय: आज शाम 5 बजे गुजरात से टकराए चक्रवाती तूफान, तटीय इलाकों में NDRF तैनात

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

गुजरात के द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) का प्रभाव देखने को मिल रहा है. चक्रवात के प्रभाव से पेड़ उखड़ गए हैं जबकि कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सौराष्ट्र-कच्छ तट के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि मछुआरे को अगले 5 दिन की चेतावनी जारी की है.

सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लैंडफॉल शुरू

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय की गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है और आधी रात तक जारी रहेगी. चक्रवात गुरुवार रात तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के निकटवर्ती तटों को पार करेगा.

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, जबकि गुजरात के पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में बहुत भारी बारिश की उम्मीद है.

IMD ने कहा कि सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात क्षेत्र के शेष जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

प्रशासन की अबतक की तैयारी

गुजरात सरकार अब तक आठ तटीय जिलों में रहने वाले 94,000 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित कर चुकी है. तटीय इलाकों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया है और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है.

NDRF-SDRF की टीमें तैनात

तूफान से निपटने के लिए NDRF ने गुजरात और महाराष्ट्र में टीमों को तैनात किया है. 18 टीमें गुजरात में तैनात है. इसमें SDRF की 12 टीमें, राज्य सड़क और भवन विभाग की 115 टीमें और राज्य बिजली विभाग की 397 टीमों को अलग-अलग तटीय जिलों में तैनात रहेगी. जबकि सेना और भारतीय वायु सेना की टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस बीच, कच्छ और द्वारका के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारीश देखी गई. ये दोनों जिले चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने इस चक्रवात को "बहुत गंभीर" बताया है.

आईएमडी गुजरात के निदेशक मनोरमा मोहंती के अनुसार, चक्रवात आज शाम 4 से 8 बजे के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास टकराएगा. मौसम विभाग ने कहा कि इसकी स्पीड 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में भी बदल सकता है.

मुंबई में बिपरजॉय का प्रभाव

मुंबई में भी चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उच्च ज्वार की लहरें और तेज़ हवाएं तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2023,08:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT